लोकसभा चुनाव: परनीत कौर और वडिंग सहित कई दिग्गजों ने भरे नामांकन

Chandigarh News
Chandigarh News : लोकसभा चुनाव: परनीत कौर और वडिंग सहित कई दिग्गजों ने भरे नामांकन

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Lok Sabha Chunav 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने का आज यानि मंगलवार आखिरी दिन है। 8 मई से लेकर अभी तक सैकड़ों नामांकन-पत्र दाखिल हो चुके हैं। सोमवार को लुधियाना से कांग्रेस टिकट पर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, बठिंडा से अकाली दल की तरफ से हरसिमरत बादल और पटियाला सीट से भाजपा उम्मीदवार परनीत कौर नामांकन दाखिल किया है। राजा वड़िंग के साथ उनकी पत्नी अमृता वड़िंग नामांकन भरने पहुंची। इसके अलावा सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह भी उनके साथ थे। Chandigarh News

अमृतसर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार गुरजीत औजला ने भी नामांकन पत्र भरा। उनके साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश चौधरी मौजूद रहे। इसके अलावा इसी सीट से आप उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल भी नामांकन भरा। लुधियाना से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अशोक पराशर पप्पी ने नामांकन भरा है। बठिंडा से बादल परिवार की बहू हरसिमरत कौर बादल नामांकन भरा। उनके साथ अकाली दल अध्यक्ष व उनके पति सुखबीर बादल भी साथ थे। उनका मुकाबला सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी के मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां के साथ हैं। इसके अलावा कांग्रेस से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और भाजपा की तरफ से यहां पूर्व आईएएस परमपाल कौर को उतारा गया है।

सीनियर लीडरशिप के साथ औजला ने भरा नामांकन | Chandigarh News

अमृतसर से कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत औजला ने आज अपना नामांकन भरा। उनके साथ कांग्रेस के सीनियर लीडर हरीश चौधरी भी मौजूद थे। इसके अलावा पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम औम प्रकाश सोनी और पूर्व मंत्री डॉ. राज कुमार वेरका भी साथ थे। औजला का मुकाबला पूर्व वरिष्ठ अधिकारी तरणजीत सिंह संधू के साथ है। तरणजीत सिंह संधू भाजपा के उम्मीदवार हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से अपने मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही अकाली दल से अनिल जोशी मैदान में हैं। Chandigarh News

पवन ने जालंधर से भरा नामांकन

आम आदमी पार्टी के जालंधर उम्मीदवार पवन टीनू ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री हरपाल चीमा, स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह, विधायक सेंट्रल रमन अरोड़ा और विधायक नकोदर इंद्रजीत कौर मान भी उपस्थित रहे। गुरदासपुर से अकाली उम्मीदवार दलजीत चीमा ने अपना नामांकन भर दिया है।