कई सेवा केंद्र बंद, लोग परेशान

Service Center

अपने कामकाज करवाने के लिए शहर के एक ही सेवा केंद्र में लगी रहती है लोगों की भीड़ | Service Center

  • जुडिशियल कोर्ट कॉम्प्लैक्स में एक ओर सेवा केंद्र खोलने की तजवीज : एसडीएम

फिरोजपुर/जीरा(सच कहूँ/शुभम खुराणा)। लोगों को सरकारी सुविधाएं एक छत के नीचे देने के उद्देश्य के साथ (Service Center) अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने पंजाब भर में शहरों और गांवों में सेवा केंद्र खोले थे, परंतु पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इनमें से अधिकतर सेवा केंद्र यह कह कर बंद कर दिए कि सरकार का खजाना खाली है। जीरा शहर में 2 सेवा केंद्र चल रहे थे, जिनमें से एक सेवा केंद्र मार्केट समिति दफ़्तर जीरा में व एक दफ़्तर कोट इसे खां रोड पर स्थित है, परंतु कुछ समय से मार्केट समिति दफ़्तर में स्थित सेवा केंद्र भी सरकार की ओर से बंद कर दिया गया है और जीरा शहर व आसपास के गांवों के लोगों के काम का बोझ कोट इसे खां रोड पर स्थित दफ़्तर पर पड़ गया है।

इस कार्यालय में अपने काम काज करवाने के लिए लोग सुबह सुबह आकर लाईनों में लग जाते हैं और उनको घंटों तक अपनी बारी का इन्तजार करना पड़ता है। कई बार अपनी बारी का इन्तजार करते करते छुट्टी का समय हो जाता है और लोगों को अगले दिन दोबारा फिर अपने काम काज के लिए आना पड़ता है। कई महिलाएं जिन्होंने अपने घर के कामकाज भी करने होते हैं, को अपने कामों के लिए सेवा केंद्र में कई कई दिन अपमानित होना पड़ता हे।

लोगों को समस्याओं से दिलाई जाएगी निजात : एसडीएम | Service Center

  • इस संबंधी जब जब एसडीएम जीरा रणजीत सिंह भुल्लर के साथ फोन पर संपर्क किया
  • पंजाब सरकार व संबंधित कंपनी की पॉलिसी के आधार पर
  • मार्केट समिति दफ़्तर जीरा में स्थित सेवा केंद्र बंद कर दिया गया था,
  • अब संबंधित कंपनी की तरफ से दोबारा फिर सर्वे किया गया है,
  • जिसके आधार पर जुडिशियल कोर्ट कॉम्प्लैक्स में एक ओर सेवा केंद्र खोलने की तजवीज हे
  • यह सेवा केंद्र खुलने के बाद काम दोनों सेवा केन्द्रों में बांटा जायेगा जिससे लोगों की मुश्किलें दूर हो जाएंगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।