पिहोवा (सच कहूँ/जसविंद्र)। Haryana Roadways: ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन का चतुर्थ त्रिवार्षिक राज्य प्रतिनिधि सम्मेलन सीता देवी सदन में प्रदेश प्रधान विनोद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रदेश भर से पहुंचे प्रतिनिधियों ने यूनियन का ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसमें मुख्यातिथि के नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य दीदार सिंह नलवी शामिल हुए। नलवी ने प्रदेश भर से आए लगभग 300 प्रतिनिधियों से बात करके उनका आभार जताया। Haryana Roadways
प्रदेश प्रधान विनोद शर्मा ने पिछले तीन वर्षों की व राज्य कोषाध्यक्ष मनिंदर सिंह ने जमा खर्च की रिपोर्ट पेश की। जिसको प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से पास किया। प्रदेश प्रधान ने राज्य कमेटी को भंग करने की घोषणा कर नई कमेटी के गठन के लिए चुनाव अधिकारी हरिनारायण शर्मा को अधिकृत करते हुए प्रस्ताव पास किया। हरिनारायण शर्मा ने सभी वरिष्ठ सदस्यों से विचार करके कमेटी की घोषणा की। जिसमें सर्व सम्मति से मायाराम उनियाल प्रदेश प्रधान, बलदेव
सिंह मामू माजरा महासचिव, सुखबीर सिंह को राज्य कोषाध्यक्ष, सुनील निंबरैन, माजिद चौहान, धर्मेंद्र, प्रभजोत सिंह को राज्य उप प्रधान, जोगिंदर ढुल को उप महासचिव, सतबीर सिंह यादव व सुरेश पलड़ा को संगठन सचिव, रामफल सीकरवाल को आॅडिटर, करण सिंह, अनूप को सचिव, रणजीत करोड़ा को प्रेस प्रवक्ता नियुक्त करने की घोषणा की। सम्मेलन में पूर्व सेवानिवृत कर्मचारी नेताओं में दलजीत राणा, लालचंद कसाना, केडी शर्मा, खेमराज सैनी, वीरेंद्र यादव, महेंद्र पटेल, लाभ सिंह, पवन शामली, महेंद्र सिंह बडालवा, बाबूराम आदि मौजूद रहे। Haryana Roadways
यह भी पढ़ें:– शत प्रतिशत मतदाता करें मतदान का प्रयोग : श्वेता सुहाग