Indore Clash: इधर भारतीय टीम जीती, उधर हिंसा शुरू! आगजनी और पथराव में कई लोग जख्मी

Indore Clash
Indore Clash: इधर भारतीय टीम जीती, उधर हिंसा शुरू! आगजनी और पथराव में कई लोग जख्मी

इंदौर। गत दिवस रविवार को टीम इंडिया तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champion Team India) का सरताज बना, जिसकी खुशी में देशभर में जश्न मनाया गया। एक ओर जहां सारा देश खुशी में झूम रहा था वहीं वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में जश्न के दौरान हिंसा हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि इंदौर के महू में जश्न के दौरान दो गुटों के बीच विवाद पैदा हो गया, जिसके बाद लोगों पर पथराव किया गया और गाड़ियों तथा दुकानों को आग लगा दी गई। Indore News

रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया जा रहा था। एक पक्ष का आरोप है कि कुछ नमाजी मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहे थे। इसी दौरान किसी शरारती तत्व ने उन पर पटाखा फेंक दिया, जिसके कारण विवाद बढ़ गया। उनका आरोप है कि पहले हिंदू पक्ष की तरफ से पथराव किया गया।

विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया

इसी बीच महू विधायक उषा ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मुझे महू की घटना देशविरोधी लग रही है। भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न मनाया जा रहा था, तभी अल्पसंख्यक समाज की बस्तियों से पथराव किया गया। इस दौरान जानबूझकर रास्ता भी डायवर्ट किया गया। मुझे लगता है कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र था। गाड़ियों में आग लगाई गई और सीसीटीवी को भी नष्ट किया गया।

उन्होंने कहा कि महू की घटना देशविरोधी है, क्योंकि अचानक वहां इतना पत्थर जमा था और इसके बाद पथराव भी किया गया। पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई की है और करीब 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। BCCI News

पुलिस अधिकारी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की जीत को लेकर एक जुलूस निकाला गया था। इस दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया और इसी बीच कुछ अराजक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया। साथ ही आगजनी भी की गई। इस मामले में जांच की जा रही है। इंदौर के कलेक्ट्रेट आशीष सिंह ने बताया कि महू में शांति स्थापित कर दी गई है और लोगों से अपील की जा रही है। इसके साथ ही इस घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Indore News

सरसा पुलिस ने पेट्रोल पंप से कार में तेल भरवा कर फरार हुए दो युवक धरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here