एसडीएम ने किया हवन, धुएं से भड़की मधुमक्खियां ने किया लोगों पर हमला

Hisar News
Hansi News: मधुमक्खियों से बचने को भागते लोग, शिकार व्यक्ति

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी लघु सचिवालय में मधुमक्खियां के हमले से कई लोग घायल हो गए। दरअसल एक संस्था के द्वारा हांसी लघु सचिवालय में भारतीय नव वर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हांसी के एसडीएम राजेश खोथ पहुंचे थे। हवन से उठने वाले धुएं से लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से मधुमक्खियां ने हमला कर दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। Hisar News

मधुमक्खियां के हमले से बचने के लिए लोग रुमाल और कपड़ों से मुंह ढके इधर-उधर भागते नजर आए। आलम यह था कि लघु सचिवालय की तरफ मधुमक्खियां के डर के मारे कोई भी जा नहीं रहा था। और काफी देर तक भय का माहौल व्याप्त रहा। Hisar News

हालांकि इसके बावजूद भी हवन का आयोजन पूर्ण कर लिया। मगर मुख्य प्रवेश द्वार की रेलिंग को बंद कर मधुमक्खियां को रोकने की नाकाम कोशिश भी की गई। इससे पूर्व भी 24 मार्च 2018 को हांसी के रेस्ट हाउस में राजनीतिक पार्टी के द्वारा किए जा रहे आयोजन के दौरान भी मधुमक्खियां ने हमला किया था। और कई लोगों को मधुमक्खियां ने काट लिया था, जिनका उपचार करवाना पड़ा था। Hisar News

यह भी पढ़ें:– Jio SoundPay: राजस्थान में जियो साउंड पे ने आसान बनाया यूपीआई भुगतान