ओढां, राजू। शाह सतनाम जी स्पेशेलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से गांव श्री जलालआणा साहिब में स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र मौजमस्तपुरा धाम में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेंं पहुंची चिकित्सकों की टीम ने 100 मरीजों की जांच करते हुए उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। टीम में डॉ. संदीप भादू, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी इन्सां व जरनल फिजिशियन प्रदीप इन्सां शामिल रहे। शिविर का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की मयार्दानुसार बेनती भजन के साथ हुआ। Sirsa News
आजकल शुगर व जोड़ों का दर्द लगभग हर किसी की समस्या है | Sirsa News
इस अवसर पर डॉ. संदीप भादू ने कहा कि आजकल शुगर व जोड़ों का दर्द लगभग हर किसी की समस्या है। ऐसे में हमें चाहिए कि मिक्स अनाज के आटे का उपयोग करें। लंबे समय तक रोगों को अनदेखा न करें। इससे स्वास्थ्य और धन दोनों की हानि होती है। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी इन्सां ने बताया कि हमें दांतों के मामले में अनदेखी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने दांतों की देखभाल से संबंधित काफी महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए इनकी अच्छी तरह से साफ-सफाई करने बारे बताया। Shri Jalalana Sahib News
वहीं नेत्र विभाग से संदीप कुमार ने भी आंखों की देखभाल बारे बताया। उन्होंने बताया कि आंखें प्रकृति का अमूल्य उपहार है। आंखों के बिना कुछ नहीं है। अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग आंखों से संबंधित चोट या अन्य दिक्कत को कई दिनों तक अनदेखा कर देते हैं। ऐसा न करके हमें चिकित्सकों से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा धूप में चश्मे का प्रयोग अवश्य करें तथा आंखों को दिन में ठंडे पानी से कई बार धोएं। इस अवसर पर पीआरओ राजेन्द्र सिंह व चरणजीत सिंह के अलावा ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां, राम इन्सां, ओमप्रकाश इन्सां, नछत्र इन्सां, पूर्व सरपंच अमनदीप सिंह, कुलदीप इन्सां, मक्खन इन्सां, भीम इन्सां, जगतार इन्सां, अवतार इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे। Sirsa News
Shah Mastana Ji : ‘तहसीलदार को हुआ गलती का अहसास’, हाथ जोड़कर मांगी माफी!