Road Accident: होली में खुशियों के रंग मातम में बदले, हादसों में गयी कई जाने

Kaithal News
Kaithal News: होली में खुशियों के रंग मातम में बदले, हादसों में गयी कई जाने

कैथल (सच कहूँ न्यूज़)। Kaithal Road Accident News: जिले में होली के दिन कई हादसे और वारदाते हुई जिससे ख़ुशी का ये पर्व मातम में बदल गया। शराब, तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों घायल हो गए। होली के दिन नशे में धुत लोगों ने सड़क पर मौत का तांडव मचाया। किसी ने तेज रफ्तार में गाड़ी पलटा दी तो किसी को किसी वाहन ने कुचल दिया। कई जगहों पर बाइक और कारें पेड़ों या खंभों से जा टकराईं। मृतकों की पहचान रविन्द्र (45 वर्ष) निवासी बिहार, राधे श्याम (42 वर्ष) निवासी गुहना, देवांशु (16 वर्ष) निवासी क्योडक, अमरिंदर (16 वर्ष) निवासी क्योडक के रूप में हुई है। Kaithal News

होली के दिन कैथल के नागरिक अस्पताल में मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़क हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पताल पहुंचते रहे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी घायलों के इलाज में जुटे रहे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कई गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। हादसों और झगड़ों में घायल लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। सड़क हादसों व अन्य दुर्घटनाओं में मृतकों के शवों का शनिवार को पोस्टमॉर्टम किया किया।

शुक्रवार को होली के त्यौहार के चलते और घायलों के को इलाज के चलते किसी का भी पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था। सुबह ही अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के स्टाफ को बुलाया गया। टीम सुबह सात बजे के करीब अस्पताल में पहुंच गई। वहीं विभिन्न मामलों के जांच के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सदर थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामलों की जांच कर रही है। सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ा कारण शराब पीकर गाड़ी चलाना था।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत तीन घायल

कैथल। होली के दिन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पाई गांव के पास सेरधा रोड पर हुआ। यहां गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर 4 लोग सवार थे, जो होली का पर्व मनाने के लिए जा रहे थे। ड्राइवर ने बाइक के बाद अन्य तीन गाड़ियों को भी टक्कर मार दी। Kaithal News

जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल सभी लोग ढांड के चंदलाना भट्ठे पर काम करते थे। वे होली मनाने के लिए अपने रिश्तेदार के पास सेरधा भट्टे पर जा रहे थे। पुंडरी तक वे बस से आए थे, जहां मृतक का भांजा राहुल उन्हें बाइक पर लेने पहुंचा। जब वे पाई गांव के पास पहुंचे, तभी सामने से रॉन्ग साइड में आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चारों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत कैथल के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रवींद्र की मौत हो गई। अन्य घायलों में 12 वर्षीय राजू और 40 वर्षीय राकेश शामिल हैं, इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक के भांजे राहुल ने बताया कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उसने अपनी मोबाइल से एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी के नंबर की फोटो ले ली। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह गाड़ी संदीप निवासी सेरधा के नाम पंजीकृत है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गाड़ी चालक नशे की हालत में था और गलत दिशा में गाड़ी चला रहा था। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

सड़क हादसे में युवा की मौत | Kaithal News

गुहला चीका। Guhla Cheeka News: होली वाले दिन सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवा की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही कार ने पवन को टक्कर मारी और उसकी मौत हो गई। टक्कर मारते हुए कार अनियंत्रित हुई और आगे बढ़ते हुए एक जूस वाले के खोखे में जा टकराई जिसके चलते उसका खोखा पूरी तरह से बिखर गया और सामान इधर-उधर गिर गया। गनीमत यह रही कि वह और उसका छोटा बच्चा वहीं पर बैठे हुए थे। बाल-बाल बच गए। पवन किसी बेकरी में काम करता था और आज अचानक मौत का ग्रास बन गया।

यह भी पढ़ें:– Punjab Sarkar: आंगनवाड़ी केंद्रों को लेकर पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here