Surprise inspection: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने टाउन स्थित महात्मा गांधी स्मृति राजकीय जिला चिकित्सालय का गुरुवार सुबह औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान उन्होंने ओपीडी व आईपीडी वार्ड देखे। मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता की। दवाई वितरण, ओपीडी पर्ची, माउक से अनाउंसमेंट, पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था देखकर संतोष जताया। चिकित्सकों को विशेष सफाई व्यवस्था रखने, मरीजों और परिजनों को पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराने, वार्डों में बैडशीट रोजाना बदलाने सहित कई कार्यों में सुधार के लिए दिशा-निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था बदहाल होने पर सिंघवी ने अधिकारियों की क्लास लगाई। Hanumangarh News
अस्पताल परिसर में वाटर कूलर के साथ मटके रखने के निर्देश
अस्पताल स्टाफ के ड्रेस कोड में नहीं होने पर सिंघवी ने नाराजगी जताई। मरीजों ने मेडिकल काउंटर पर कैल्शियम की दवा खत्म होने की शिकायत संभागीय आयुक्त से की। सिंघवी ने मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए अस्पताल परिसर में वाटर कूलर के साथ मटके रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा व पीआरओ सुरेन्द्र सामरिया भी साथ रहे। जिला अस्पताल के निरीक्षण से पहले संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने जंक्शन व टाउन के कुछ मोहल्लों में पानी की सप्लाई चैक की। कुछ मोहल्लों में क्लोरीन की अधिक मात्रा होने की बात सामने आई।
सिंघवी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए यह उचित है। क्योंकि वर्तमान में गर्मी का अधिक प्रकोप देखने को मिल रहा है। अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मीडिया से बात करते हुए संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि कार्यालयों में सफाई होनी चाहिए। राज्य सरकार और मुख्य सचिव के इस संबंध में निर्देश हैं। काफी कार्यालयों में काफी सुधार आया है और सफाई व्यवस्था काफी संतोषजनक स्तर पर आई है लेकिन अभी भी कुछ कार्यालयों में ढिलाई बरती जा रही है। उन्हें भी सख्ती से निर्देश दिए गए हैं कि साफ-सफाई को पूरा महत्व दिया जाए।
31 मई तक लिस्टिंग करने के निर्देश | Hanumangarh News
संभागीय आयुक्त ने बताया कि कार्यालयों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि फाइलों को व्यवस्थित रूप से रखा जाए। ऐसा रिकॉर्ड जो अनुपयोगी हो गया है और काम में नहीं आ रहा, जो नियमानुसार नष्ट किया जा सकता है उसे विधिक प्रक्रिया अपनाकर नष्ट किया जाए। अनुपयोगी सामान की लिस्टिंग की जाए। यद्यपि काफी कार्यालयों में लिस्टिंग का कार्य हो चुका है। सिंघवी ने बताया कि सभी कार्यालयों में 31 मई तक अनुपयोगी सामान को लिस्टिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आचार संहिता के बाद विधिक प्रक्रिया से उसका निस्तारण किया जा सके।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यालय अध्यक्षों से विशेष आग्रह किया गया है कि कार्यालयों में जो कार्मिक हैं उनका कार्यालय के प्रति लगाव पैदा करने और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करने के लिए कोशिश की जाए कि प्रत्येक कर्मचारी, प्रत्येक अधिकारी अपनी तरफ से अपने कार्यालय में पौधारोपण करे। अगर पौधारोपण की जगह है तो वहां बड़े वृक्ष का पौधारोपण किया जाए। यदि जगह का अभाव है तो कोरिडोर-कमरे, बरामद में पौधा लगा गमला रखवाएं। साथ ही उसका रख-रखाव करें। Hanumangarh News
“एक परिंडा मेरा भी”: कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लगाएं बेजुबान पक्षिय…