राहुल गूर्जर ने जीता प्रदेश के खिलाड़ियों का दिल

Bulandshahr News
असरकपुर निवासी राहुल के नाम अनेक पदक व रिकॉर्ड

वर्चुअल कारगिल विक्ट्री रन में बनाया नया रिकॉर्ड | Bulandshahr News

  • असरकपुर निवासी राहुल के नाम अनेक पदक व रिकॉर्ड | Bulandshahr News

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में चल रही वर्चुअल कारगिल विक्ट्री रन रैड अल्ट्रा सोलो रन प्रतियोगिता सौ किलोमीटर में क्षेत्र के उदीयमान एथलीट असरकपुर (Asarafpur) निवासी राहुल गूर्जर ने रविवार को प्रतिभाग किया। राहुल गूर्जर ने 100 किलोमीटर की दूरी 08 घंटे 07 मिनट 04 सैकेंड में पूरी कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया और इस प्रतियोगिता में पांचवें स्थान पर रहे। Bulandshahr News

लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से राहुल ने समूचे प्रदेश के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। विदित हो कि यह प्रतियोगिता दौड़ कहीं भी स्टेडियम अथवा रोड़ पर की जाती है जिसका समय और दूरी जीपीएस सिस्टम के माध्यम से रिकार्ड किया जाता है। राहुल ने गांव जिताका, खनौदा से पवसरा मार्ग होते हुए गढ़िया चौराहा बुलंदशहर नेशनल हाईवे सिकंदराबाद से वापस बुलंदशहर खुर्जा वापस हाइवे से बुलंदशहर से चरौरा मुस्तफाबाद तक पूरी की। Aurangabad News

Bulandshahr News

राहुल के नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं। फ्रांस में 16 जुलाई को होने वाली अंतरराष्ट्रीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में राहुल को भी देश का प्रतिनिधित्व करना था लेकिन पेरिस में हिंसा फैल जाने के चलते प्रतियोगिता अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। अप्रैल में अहिंसा रन में गोल्ड मेडल भी राहुल जीत चुके हैं। इसके अलावा और भी प्रतियोगिताओं में ब्लाक लखावटी अंतर्गत ग्राम ख्वाजपुर असरकपुर निवासी जयकरण सिंह के पुत्र राहुल अनेक मेडल जीत चुके हैं Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– ‘लाल टमाटर और लाल सिलेंडर को छोड़ कर रहे लाल डायरी की चिंता’