अनंत कुमार के निधन पर कोविंद, मोदी समेत अनेक नेताओं ने जताया शोक

Ananth Kumar demise

नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार के निधन (Ananth Kumar demise) पर गहरा शोक व्यक्त किया है। कोविंद ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री एवं अनुभवी सांसद एच. एन. अनंत कुमार के निधन की सूचना पाकर दुख हुआ। यह हमारे देश और खासकर कर्नाटक के लोगों के सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, सहयोगियों और अनगिनत समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना।

मोदी ने कहा, ‘केंद्र सरकार में मेरे सहयोगी और मित्र श्री अनंत कुमार जी का जाना बहुत दुखद है। वह युवावस्था में ही सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने वाले शानदार नेता थे। उन्होंने पूरी तल्लीनता और संवेदना के साथ समाज की सेवा की। अच्छे कार्यों के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अनंत कुमार जी एक योग्य प्रशासक थे। उन्होंने बहुत से मंत्रालयों का जिम्मा संभाला और वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन के लिए निधि थे। उन्होंने पार्टी को कर्नाटक में विशेषकर बेंगलुरु और उसके आसपास के क्षेत्रों में मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके निर्वाचन क्षेत्र में आम आदमी की उन तक पहुंच थी।

मोदी ने कहा, ‘मैंने उनकी पत्नी डॉ. तेजस्विनी जी से बात कर श्री अनंत कुमार जी के निधन पर संवेदनाएं वयक्त की है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके पूरे परिवार, मित्रों और समर्थकों के साथ हैं। ओम शांति। गांधी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि कुमार के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार तथा मित्रों के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

संसदीय कार्य मंत्रालय ने अनंत कुमार को श्रद्धांजलि दी | Ananth Kumar demise

नई दिल्ली (एजेंसी)। संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल और अर्जुन राम मेघवाल ने संसदीय कार्य मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सोमवार को संसदीय कार्य मंत्री श्री अनंत कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि अपिर्त की। अनंत कुमार का रविवार रात बेंगलुरू में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

संसद भवन में आयोजित शोक सभा में गोयल और मेघवाल ने उपस्थित जनों से कुमार के सार्वजनिक जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। बाद में दिवंगत नेता की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा, लोकसभा महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव, संसदीय कार्य मंत्रालय में सचिव एस एन त्रिपाठी और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।