जिला में मुंह ढककर वाहन चलाने वालों पर ध्यान दें श्री मुक्तसर साहिब पुलिस

Sri Muktsar Sahib
सांकेतिक फोटो

मुंह ढककर वाहन चलाने वालों में छिपे हो सकते है कई अनैतिक और असामाजिक तत्व

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib News: श्री मुक्तसर साहिब में आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चलाने का रिवाज बढ़ता जा रहा है। हालांकि जिला पुलिस कप्तान तुषार गुप्ता के निर्देशन में विभिन्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं और इसी कड़ी के तहत लगातार लोगों से संपर्क स्थापित कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी के तहत पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रैफिक की समस्या में फंस रहे वाहनों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने वाहनों के चालान भी काटे हैं और कई संदिग्ध वाहनों की पहचान भी की जा रही है। इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा विभिन्न चौराहों व सड़कों पर खड़े होकर यातायात नियमों को सुचारु ढंग से लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है। उधर, श्री मुक्तसर साहिब की कुछ समाज सेवी संस्थाओं के नेताओं व गणमान्य लोगों ने श्री मुक्तसर साहिब के जिला पुलिस कप्तान तुषार गुप्ता व उच्च अधिकारियों से मांग की है।

शहर में दो पहिया वाहन चलाने वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी जानी चाहिए, क्योंकि दो पहिया वाहन चलाने के दौरान कुछ लोग मुंह और सिर बांध कर वाहन चलाते हैं और इसी को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिंता व्यक्त की है कि ऐसे व्यक्तियों में कई असामाजिक और शरारती तत्व भी शामिल हो सकते हैं। जो आए दिन मोबाइल फोन छीनने और अन्य कई घटनाओं को अंजाम देते हैं। Sri Muktsar Sahib

सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे लोगों की न तो पहचान हो पाती है क्योंकि उनके चेहरे ढके होते हैं और न ही ऐसे लोगों की मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट लगी होती है। इस स्थिति का फायदा उठाकर वे आसानी से घटनाओं को अंजाम देते हैं और शहर में से निकल जाते हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिला पुलिस द्वारा किए जा रहे सराहनीय प्रयासों को लेकर शहर के लोगों के बीच काफी चर्चाएं शुरु हो गई है।

चाहे वह नशा तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई हो या कथित भ्रष्टाचार को लेकर जिला पुलिस कप्तान द्वारा अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई हो, इसके अलावा शहर में चल रहे सट्टेबाजी के भारी कारोबार पर भी विराम लगा है, जिसे लेकर शहरी लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर लोगों ने जिला पुलिस कप्तान से यह भी उम्मीद की है कि जिले में चोरी व डकैती की घटना को अंजाम दे रहे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाए, ताकि शहर को अपराध मुक्त बनाया जा सके। Sri Muktsar Sahib

यह भी पढ़ें:– आतंकवादी लखबीर सिंह लंडा हरिके का एक सहयोगी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here