महाराष्ट्र में गाँव पर गिरा पहाड़, सैंकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव के लिए आगे आए डेरा प्रेमी

Maharashtra Landslide

महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खालापुर तालुका के गाँव इरशालवाड़ी में भूस्खलन (Landslide) के कारण बड़ी आपदा आई है। बीते बुधवार रात में भारी बारिश के चलते एक पहाड़ जो कि ठीक इरशालवाड़ी गाँव के ऊपर था, खिसककर पूरे गाँव पर आ गिरा जिसके कारण कईं घर मलबे में दब गए। इस दर्दनाक घटना में लगभग 50 घर तबाह हो गए। इसके अलावा मलबे में सैंकड़ों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अब तक लगभग 100 घायलों को निकाला जा चुका है व इसके साथ ही 26 शव बरामद किए गए हैं। एन डी आर एफ टीम के अनुसार मकान लगभग 10 फीट मलबे के नीचे दबे हुए हैं। Maharashtra News

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में महाराष्ट्र प्रशासन द्वारा डेरा सच्चा सौदा से मदद मांगे जाने पर मुंबई, पुणे व महाराष्ट्र के अन्य जिलों में रहने वाले डेरा सच्चा सौदा सेवादार तुरंत पहुँचकर बचाव दल का हिस्सा बने। आपको बता दें कि यह घटना डेरा सच्चा सौदा परमसुख आश्रम, कलोते-मोकाशी के नजदीक इलाके की है जिसके चलते डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस टीम लगातार बचाव कार्य में जुटे रहने के साथ-साथ पीड़ितों को लंगर-भोजन, पानी इत्यादि मुहैया करवा रही है। Maharashtra News

Maharashtra News
Maharashtra News

 

Maharashtra News
Maharashtra News

यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने रंगा का टूटता बांध बचाया