रमजान के दौरान लॉकडाउन में ढील देंगे कई खाड़ी देश

Ramadan

बागदाद। खाड़ी देश लेबनन, इराक और सीरिया ने रमजान के दौरान कोरोना वायरस के खतरे के कारण लगाए गए लॉकडाउन में थोड़ी बहुत ढील देने का निर्णय लिया है। एफे न्यूज के अनुसार इराक की उच्च स्वास्थ्य और राष्ट्रीय समिति ने 21 अप्रैल से 22 मई तक शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू में ढील देने के निर्णय लिया है। कार्यवाहक प्रधानमंत्री एडेल अब्दुल महदी की अध्यक्षता वाली समिति ने स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अगले सप्ताह शुरू होने वाले रमजान के महीने के दौरान प्रतिबंधों में ढील देने के सुझाव को मंजूरी दे दी। समिति ने हालांकि कहा कि प्रतिबंध शुक्रवार और शनिवार को पूरी तरह से लागू रहेंगे। समिति ने यह भी कहा है कि घर से बाहर जाने के दौरान लोगों मास्क या फिर किसी अन्य वस्तु से मुँह धक कर निकलना होगा और एक साथ तीन से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।