अभी कई विभाग में सुधार की जरूरत : धोनी

Dhoni retired from international cricket on August 15

अबु धाबी। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल-13 के उद्घाटन मुकाबले में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद कहा है कि टीम को अभी कई विभाग में सुधार करने की जरूरत है। शनिवार को धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इडियन्स को पांच विकेट से मात दी थी। मैच के बाद कप्तान धोनी अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर सकारात्मक रहे लेकिन उन्होंने यह भी माना कि टीम को अभी कई विभाग में सुधार करना है। धोनी ने कहा, ‘मैच में कई सकारात्मक पक्ष रहे लेकिन अभी भी कुछ ऐसे विभाग हैं जिन पर काम करने की जरूरत है। खासकर टाइमिंग को लेकर। बाद में खेलते हुए ओस पड़ने तक थोड़ा मूवमेंट रहता था। ऐसे में अगर आपके पास विकेट सुरक्षित हों तो आप फायदे में रहते हैं।

चेन्नई ने अंबाटी रायुडू (71) तथा फाफ डू प्लेसिस (नाबाद 58) के बेहतरीन अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस को हराया जबकि टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी और उसने पहले दो ओवरों में दो विकेट गंवा दिए थे। मुंबई ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 162 रन बनाये और चेन्नई ने 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर टूनार्मेंट में जीत के साथ शुरूआत की। डू प्लेसिस और रायुडू ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन की मैच विजयी साझेदारी की। रायुडू को मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार मिला। कैप्टन कूल धोनी ने रायुडू और डू प्लेसिस की साझेदारी को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा, ‘हमारे गेंदबाजों को लय हासिल करने में समय लगा। रायुडू ने फाफ के साथ बेहतरीन साझेदारी निभायी। हममें से अधिकांश खिलाड़ी रिटायर हैं और ऐसे में हमारा सौभाग्य था कि कोई चोटिल नहीं हुआ।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।