क्या होगा इन पर कोई एक्शन?
- क्या प्रशासन दिल्ली जैसे हादसे का जिले में भी कर रहा है इंतजार?
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Shikohabad News: दिल्ली में बेसमेंट में चल रहे एक कोचिंग सेंटर में हादसा हुआ है, जिसमे तीन बच्चों की मौत हो गई। शिकोहाबाद एवं फिरोजाबाद में भी कई कोचिंग सेंटरों को भी बेसमेंट में संचालित होते हुए देखा जा सकता है और कोचिंग संस्थान संचालक बच्चों को बेसमेंट में बैठाकर पढ़ा रहे हैं। यह चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े हो या फिर हाईस्कूल इंटर के छात्र छात्राओं को पढ़ाये जाने वाले कोचिंग संस्थान हो। इन सभी में कुछ कोचिंग सेंटरों को बेसमेंट में चलाते हुए देखा जा सकता है। Firozabad News
प्रशासन की कोई कार्रवाई न होने की चलते ही ये कोचिंग सेंटर संचालक धड़ल्ले से बेसमेंट में अपने कोचिंग संस्थान चला रहे हैं । दिल्ली में जिस तरह से हादसा हुआ, कहीं जनपद में भी कोई हादसा ना हो जाए इसके लिए शासन प्रशासन को बेसमेंट में कोचिंग चलने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है। Firozabad News
दिल्ली में आईएएस की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर में जलभराव के चलते तीन युवक युवतीयों के डूबने से मौत हो गई। देखा जाए तो फिरोजाबाद तथा शिकोहाबाद नगर में भी दर्जनों कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। शिकोहाबाद में स्टेशन रोड, प्रतापपुर चौराहा, सर्विस रोड आदि स्थानों पर खूब कोचिंग संस्थान चल रहे हैं। कई कोचिंग संस्थान तो बेसमेंट में ही संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में यदि बेसमेंट में कोई हादसा हो जाए तो इसके लिए जिम्मेदारी किसकी तय की जाएगी। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Kidnapping : चौदह वर्षीय किशोरी का अपहरण