नयी दिल्ली l लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधियों के जोर पकड़ने के साथ ही त्योहारी सीजन के मद्देनजर विनिर्माण गतिविधियों में जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी है। इस वर्ष अक्टूबर में विनिर्माण पीएमआई बढ़कर 58.9पर पहुंच गया। इससे पहले इस वर्ष सितंबर में भी विनिर्माण पीएमआई में जबरदस्त तेजी रही थी जब यह बढ़कर 56.8 पर पहुंच गया था जो मई 2010 के बाद का उच्चतम स्तर था।
विश्लेषकों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद जिस तरह से विनिर्माण गतिविधियों में तेजी आ रही है उसका देखते हुये चालू वित्त वर्ष में जीडीपी विकास दर शून्य से मात्र 6 फीसदी नीचे तक रह सकती है। हालांकि इससे पहले विश्लेषकों ने इसको 10 फीसदी से अधिक नीचे रहने का अनुमान व्यक्त कर रहे थे। उनका कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है और यह शीध्र ही तीव्र गति से बढ़ने में सक्षम होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।