Paris Olympics: मनु-सरबजोत की जोड़ी ने देश को दिलाया कांस्य पदक

Paris Olympics
Paris Olympics: मनु और सरबजोत ने देश को दिलाया कांस्य पदक

पेरिस (एजेंसी)। Paris Olympics: मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने मंगलवार को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में देश के लिये दूसरा पदक जीता। Paris Olympics

भारत की मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने आज 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में दक्षिण कोरिया की ली वोन्हो और ओह की जोड़ी को 16-10 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर ने एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी है।

प्रधानमंत्री ने मनु और सरबजोत को कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मंगलवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर भारतीय निशानेबाजों मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई। दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है। भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है। Paris Olympics

मनु के लिए यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दशार्ता है। चियर्स फॉर भारत। मोदी ने अपनी पोस्ट के साथ मनु भाकर और सरबजोत सिंह की निशाना लगाते हुये फोटो भी साझा की। उल्लेखनीय है कि आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की भारतीय जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में यह भारत के लिए दूसरा पदक है। दोनों ही पदक निशानेबाजी स्पर्धा से आये है। Paris Olympics

यह भी पढ़ें:– Land-Aadhaar Link: अब कोई दबंग नहीं हड़प सकेंगा आपकी जमीन, सरकार ने लागू किया ये नियम, भूमि का भी बन…