सच कहूँ/विकास
भूना । शहर भूना को झुग्गी- झोपड़ी मुक्त करने के लिए नगर (Manohar Vatika scheme) पालिका मनोहर वाटिका योजना के तहत पहले चरण में एक करोड़ रुपये खर्च करके फ्लैट बनाएगी। झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को सौ रुपये प्रति महीना किराए पर देने का नगर पालिका की नगरपालिका की चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित हाउस मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। परंतु इसमें शर्त लगाई गई है कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला परिवार मुखिया लगातार दस साल से भूना का स्थाई नागरिक होना चाहिए। चेयरपर्सन अर्पणा पसरीजा ने बताया कि शहर को जहां झुग्गी- झोपड़ी मुक्त करना है। वही मनोहर दिव्यांग अनाथालय का भी निर्माण किया जाएगा।
जिसमें भवन की सुविधा के अतिरिक्त दिव्यांग एवं (Manohar Vatika schemeअनाथालय में रहने वाले दिव्यांग लोगों की देखरेख का पूरा खर्चा नगर पालिका उठाएगी। उकलाना रोड पर सैनी हॉस्पिटल के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण किया जाएगा। जहां पर शोरूम एवं दुकानें बनाकर लोगों को किराए पर दी जाएगी। नगरपालिका के दायरे से बाहर शराब के ठेके एवं अवैध खुर्दे बंद किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। विभिन्न समाज के महापुरुषों के नाम चार पार्क व पांच कम्युनिटी सेंटर बनाए जाएंगे। शहीद भगत सिंह पार्क की जगह को चौक बनाया जाएगा।
क्योंकि उपरोक्त पार्क लोक निर्माण विभाग की जमीन में (Manohar Vatika scheme) बना हुआ था। शहर से गुजरने वाले हर मार्ग पर सीसीटीवी से निगरानी व स्ट्रीट लाइट एवं तिरंगा एलईडी लगाई जाएगी। शहीद उधम सिंह चौक से लेकर पुलिस थाने वाली गली तक अवैध कब्जे हटाए जाएंगे। खिलाड़ियों के लिए खेल स्टेडियम बनाए जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया है। इस अवसर पर नगरपालिका के सचिव जतिंद्र शर्मा, एमई जोगिंदर सिंह सिंधू, लेखाकार सुरेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार भांभू, वाइस चेयरमैन नरेंद्र सिंह बागड़ी, पार्षद कृष्णा सोनी, पार्षद रोहताश गोयल, सुमन शर्मा, राहुल दहिया, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।