Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल! मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा पर दिया ये बड़ा बयान

Haryana News
Haryana News: हरियाणा की राजनीति में बड़ी हलचल! मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा पर दिया ये बड़ा बयान

Haryana News:  खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। हरियाणा की सांसद कुमारी शैलजा को लेकर सियासत में काफी गर्मा-गर्मी हुई। जिसके बाद बीजेपी ने शैलजा को पार्टी में आने का निमंत्रण दिया हैं। वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक प्रोग्राम में कहा कि, ‘बहन कुमारी शैलजा का कांग्रेस पार्टी के ही कु छ लोगो ने अपमान किया है। उन्होंने कहां कि हमने कई नेताओं को अपने साथ पार्टी में मिलाया है। उसी बीच हम सभी कुमारी शैलजा को पार्टी में अपने साथ लाने के लिए तैयार हैं। हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुऐ कहा, कि कांगेस की दलित नेता कुमारी शैलजा का निरादर किया गया है। उन्होंने कहा कि शैलजा को पार्टी के ही लोगो द्वारा गालियां भी दी गई हैं। वहीं सांसद शैलजा घर पर बैठी हैं। जिस दौरान पूर्व सीएम खट्टर ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा और गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा, कि इस अनुचित व्यवहार के बाद भी उन्हें शर्म नहीं आई। वहीं बीजेपी ने बहुत से नेताओं को अपने साथ मिलाया है।

इन शहरों की हो जाएगी मौज, बनेंगे ये नये हाईवे, किसान हो जाएंगे मालोमाल

खट्टर की इस टिप्पणी से मचा बवाल | Haryana News

पूर्व सीएम खट्टर की इस टिप्पणी से हरियाणा की चुनावी राजनीति में काफी बवाल मचा दिया है, वहीं कुमारी शैलजा भी पिछले सप्ताह से पार्टी के प्रचार से दूर नजर आ रही हैं। किंन्तु शैलजा अपने घर पर रहकर ही समर्थको से मुलाकात कर रही हैं, लेकिन क्षेत्र में क्रियात्मक ढंग से नहीं दिख रही। लेकिन कई दलित पार्टियां भी शैलजा को अपने पाले में लाने का निरतंर प्रयास कर रही हैं। वहीं शैलजा ने 13 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, पंरतु इसके पश्चात वे ने तो पार्टी के प्रचार अभियान में दिखाई दी और न ही सोशल मीडिया कोई प्रचार करती दिखी।

बीजेपी और बसपा ने कसा तंज | Haryana News

आपको बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है, कि जब कांग्रेस पार्टी अपनी नेता शैलजा का ही सम्मान नहीं कर सकती, तो वह प्रदेश में बाकी दलितों का सम्मान कैसे कर सकती हैं। वही शैलजा की नाराजगी से चुनावी राजनीति में काफी बवाल मच गया है। उसी दौरान बीएसपी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने भी शैलजा का सहारा लेकर कांग्रेस पर हमला कर दिया, जिस कारण मामला काफी गर्मा-गरम होता दिखाई दिया। वहीं 19 सितंबर को बी.एस.पी. राष्ट्रीय संयोजक और बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश ने अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित किया, और कांग्रेस पर तंज क सते हुए कहा, कि राहुल गांधी जैसे नेता आरक्षण खत्म करने पर तुले हुऐ हैं।

आंनद ने भी किया कांग्रेस का विरोध

आंनद ने कहा, कि हम आरक्षण को कभी भी खत्म नहीं होने देंगे। साथ ही उन्होंने सांसद कुमारी शैलजा क ा सर्मथन करते हुए कहा, कि आपने देखा ही होगा, कि हुड्डा के समर्थकों ने किस प्रकार शैलजा के बारे में बुरी-भली बातें कही हैं। कुमारी शैलजा एक प्रतिष्ठित दलित नेता हैं. जिनका सम्मान हम सभी करते है। वही आनंद ने राहुल पर निशाने साधते हुए कहा, कि हरियाणा सरकार से अपनी पार्टी की दलित बेटी तो बर्दाश्त होती नहीं। ये हमारा सम्मान कै से कर सकते हैं। वहीं हुड्डा के समर्थक सांसद शैलजा के लिए कितना बुरा-भला कहा। पंरतु कांग्रेस पार्टी से कोई नहीं बोला। उन्हें यह पता होना चाहिए, कि क ुमारी शैलजा एक प्रतिष्ठित नेता हैं। कांग्रेस प्रतिष्ठित नेताऔ को कभी भी सम्मान नहीं देती और न ही आने वाले समय में देगी।