मात्र कुछ मिनटों में मंत्रियों को सौंपी कुर्सी, तूफान की तरह आकर चले गए खट्टर

Coronavirus in Haryana

-हरियाणा के सभी मंत्रियों को सीएम मनोहर लाल ने संभालवाया कार्यभार

  • -दुष्यंत चौटाला रहे गैर हाजिर, नहीं दिखाई दिए कार्यभार मौके पर

अश्वनी चावला
चंडीगढ़। मनोहर लाल खट्टर सरकार पार्ट-2 में (Manohar Lal Khattar Cabinet) नव नियुक्त किए गए मंत्रियों को आज कार्यभार संभालने के लिए खुद मुख्यमंत्री हरियाणा सिविल सेक्रे टेरिएट में आए और कुछ ही मिनटों में सभी मंत्रियों को उनकी सीटों पर बिठाकर चले गए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी भी मंत्री के दफ्तर में एक मिनट से ज्यादा समय नहीं बताया। वह एक तूफान की तरह आए और सभी को एक-एक करके कुर्सी पर बिठाकर चले गए। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की इस तेजी के पीछे क्या कारण है वह नहीं बताया जा रहा है। परंतु मात्र कुछ ही मिनटों में उन्होंने सभी मंत्रियों को अपनी सीटों पर बिठाकर रवानगी की। इस मौके उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कमी भी खल रही थी। इस सरकार में मंत्रियों को कार्यभार संभालने के समय दुष्यंत चौटाला गैरहाजिर नजर आए।

मेरी आदतें नहीं बदल सकती, अधिकारी काम करने का तरीका बदलें: विज

हरियाणा के नवनियुक्त गृह मंत्री अनिल विज ने अपना कार्यभार संभालने के साथ ही अपने विभाग से संबंधित सभी अधिकारियों को चेतावनी दे दी है कि वहकाम करना सीख सीख लें और जो अधिकारी काम नहीं करना चाहते हैं वह जल्द ही पीआरएस लेते हुए विभाग को छोड़ दें क्योंकि वह अपने तरीके से ही हमेशा से काम करते आए हैं और आगे भी उसी तरीके से ही काम करते रहेंगे। अनिल विज ने कहा कि वह अपनी आदतें नहीं बदल सकते हैं इसलिए अधिकारी खुद ही अपने कार्य करने का तरीका बदल लें।

विज ने यह भी कहा कि अब उन्हें गृह विभाग का कार्यभार मिला है इसलिए उनकी प्राथमिकता होगी कि हरियाणा पुलिस अच्छे ढंग से काम करे। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस पहले से ही अच्छा काम करती आई है परंतु कुछ कमियां हर बार रह जाती हैं उन कमियों को वह दूर करने की कोशिश करेंगे और वह नहीं चाहते हैं कि किसी के खिलाफ उन्हें किसी तरह की शिकायत मिले इसलिए सभी अधिकारी ईमानदारी से काम करें।

ये हैं मंत्रियों के कार्यालय

  • -कैबिनेट मंत्री अनिल विज: 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 32
  • -कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर: 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 34
  • -कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 49
  • -कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 39
  • -कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल छठे फ्लोर पर कमरा नंबर 42
  • -कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 24
  • -राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 43-सी
  • -राज्य मंत्री कमलेश ढांडा 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 31
  • -राज्य मंत्री अनूप धानक 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 47
  • -राज्य मंत्री संदीप सिंह 8वें फ्लोर पर कमरा नंबर 25

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।