हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के तहत 3 दिन के हिसार दौरे पर हैं। मनोहर लाल पहले दिन जहां हांसी विधानसभा क्षेत्र के गाँव थुराना, ढाणा कलां व कुलाना में जन संवाद कार्यक्रम कर आमजन से रूबरू हुए। वहीं दूसरे दिन हिसार शहर में जन्माष्टमी कार्यक्रम व गुरु जंभेश्वर जन्मोत्सव में शामिल होने के साथ-साथ निगम के गांव सातरोड व बरवाला हलके के गांव मिर्जापुर में जन संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुए।
इस दौरान सातरोड़ व मिर्ज़ापुर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने जहां लोगों की समस्याएं सुनते हुए विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की सौगातें दी। वहीं मिर्जापुर में जन संवाद कार्यक्रम में ही खुद हंसी का पत्र भी बन गए। मिर्जापुर में मंच के सामने बैठी महिलाओं के बीच से एक महिला ने उठकर सीएम को कहा, माननीय मुख्यमंत्री साहब- मेरी तो यही मांग है कि यहां एक फैक्ट्री लगाने का कष्ट करें, ताकि हमारी महिलाएं काम कर सकें। हमें रोजगार मिल जाए। इसके जवाब में सीएम मनोहर लाल ने कहा, ‘अगली बार चांद के ऊपर जाएगा चंद्रयान -4, तुमको उसमें भेजेंगे।’ हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुंह से ऐसी बात सुनकर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंसने लगे।
इसके तुरंत बाद सीएम ने महिला को नीचे बैठने के लिए कह दिया। सीएम व महिला के बीच हुई बातचीत का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। सीएम की इस बात पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर बहस कर रहे हैं। कुछ लोग सीएम की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग हंस रहे हैं। इससे पहले भी सीएम मनोहर लाल के सिरसा व भिवानी में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उनकी जुबान लड़खड़ा चुकी है। भिवानी के कार्यक्रम के बाद तो सीएम ने अपनी कही हुई बात पर खेद तक जताना पड़ा था,क्योंकि तब यह टिप्पणी एक जज को लेकर थी।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर खत्म