कैराना। गांव मन्नामाजरा में कैराना के दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान हुई फायरिंग व पथराव में तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिनमें दो युवकों को गोली लगी है। जबकि तीसरा युवक सिर में ईंट लगने से घायल हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कारतूसों के दर्जनों खोखे व दिल्ली नंबर प्लेट लगी एक स्पोर्ट्स बाइक भी बरामद की है। पुलिस करीब आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। संघर्ष की घटना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उकसाने वाले स्टेटस लगाने के बाद घटित हुई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए है।
दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी इस्लाम ने अपनी आंखों का ऑपरेशन कराया था। मंगलवार को गांव का ही राकिब व कैराना कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द पीरवाला निवासी याहिया इस्लाम का कुशल-क्षेम जानने के लिए उसके घर पर बैठे हुए थे। बताया गया है कि शाम करीब साढ़े चार बजे चार-पांच बाइकों तथा दो गाड़ियों में सवार होकर अवैध असलहों से लैस दर्जनों युवक वहां पहुंचे तथा इस्लाम के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर युवकों ने अपने चेहरे नकाब से ढक रखे थे। अचानक हुई फायरिंग से ग्रामीणों में खलबली मच गई। इस्लाम के पास बैठा राकिब भी गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर गली में आ गया। बताया गया है कि इसी दौरान एक गोली राकिब की जांघ में आकर लगी, जिससे वह घायल होकर वही गिर गया। इसके बाद, ग्रामीणों ने हमलावर युवकों को घेरकर उन पर पथराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों से घिरता देख फायरिंग कर रहे युवक अपनी बाइकों व गाड़ियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए। गांव में संघर्ष की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत आनन-फानन में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी हासिल की। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से कारतूसों के दर्जनों खाली खोखे व दिल्ली नंबर प्लेट लगी एक स्पोर्ट्स बाइक बरामद की है। पथराव व फायरिंग में हमलावर गुट के दो अन्य युवक भी घायल हुए है, जिनकी पहचान गांव जहानपुरा निवासी रिजवान व कैराना के मोहल्ला आलकलां निवासी परवेज के रूप में हुई है। रिजवान के बांए पैर में गोली लगी है, जबकि रिजवान सिर में ईंट लगने से घायल हुआ है। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां पर उन्हें गम्भीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं, मामले की सूचना पर फॉरेंसिक टीम भी गांव में पहुंची तथा घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि गांव मन्नामाजरा में दो पक्षों के बीच संघर्ष की घटना हुई है, जिसमें तीन लोग घायल हुए है। इनमें दो को गोली लगी है। सोशल मीडिया पर उकसाने वाले स्टेटस लगाने के बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष हुआ है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।