नगर कौंसिल खन्ना में क्लर्क के पद पर तैनाती दी
लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। Ludhiana News: नेशनल व इंटरनेशनल स्तर पर कराटे चैंपियनशिप में 18 स्वर्ण मेडल प्राप्त कर चुके लुधियाना जिले के खन्ना के रहने वाला तरूण शर्मा को पंजाब सरकार ने नौकरी दी है। उसे नगर कौंसिल खन्ना में क्लर्क के पद पर तैनाती दी गई है, जिसके बाद तरूण शर्मा ने सरकार का आभार जताया। नौकरी मिलने के बाद कराटे चैंपियन भावुक हो गया। Ludhiana News
आपको बता दें कि नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल करने वाले खिलाड़ी तरुण शर्मा राज्य सरकार से पिछले काफी समय से नौकरी दिए जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जिस पर तरूण शर्मा ने तीन दिन पहले ही सरकार पर तंज कसते डीसी दफतर समक्ष बूट पालिश करने का काम शुरू किया था, लेकिन सरकार ने कोई मदद नहीं की। Ludhiana News
तरूण शर्मा ने सरकार के साथ-साथ यूथ कांग्रेस के नेता इशरप्रीत सिंह सिद्धू का भी आभार जताया और कहा कि उसे नौकरी दिलवाने में इशरप्रीत सिद्धू और सभी समाज सेवकों ने उसकी काफी मदद की है। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तरूण का मुंह मीठा करवा बधाई दी गई है। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– Kargil Vijay Diwas: रशविंदर सिंह की शहादत पर माता-पिता को गर्व