कार्यक्रम की 45वीं कड़ी
नई दिल्ली (एजेंसी):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए आज एक बार फिर देशवासियों से अपने विचार साझा करेंगे। यह इस कार्यक्रम की 45वीं कड़ी होगी।
इससे पहले मन की बात के 44वें संस्करण में उन्होंने खेल पर जोर दिया था। साथ ही वीर सावरकर का भी गुणगान किया था। साथ ही उन्होंने कहा था कि मानव जाति की विकास यात्रा में किसी-न-किसी एडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है।
विकास एडवेंचर की गोद में ही जन्म लेता है। कुछ लीक से हटकर कर गुजरने का इरादा, कुछ असाधारण करने का भाव, इनसे युगों तक, कोटि-कोटि लोगों को प्रेरणा मिलती रहती है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।