मान सरकार के फैसले से गन कल्चर होगा खत्म: कंग

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब की भगवंत मान सरकार के हथियारों के लाइसेंस की समीक्षा और गैर जरूरी लाइसेंस रद्द करने के फैसले का आम आदमी पार्टी (आप) ने स्वागत किया है। आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि सरकार का फैसला आपराधिक छवि के लोगों से हथियार छीन प्रदेश से गन कल्चर को खत्म करेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता नील गर्ग ने कहा कि पिछली बादल और कांग्रेस सरकार ने बड़ी संख्या में गैरजरूरी लोगों को हथियार के लाइसेंस बांटे जिससे पंजाब में गन कल्चर को बढ़ावा मिला और समाज का माहौल खराब हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आईं जिनमें शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यक्रम में हथियार लहराने के कारण लोगों की जान चली गई। समीक्षा कराने से सही और गलत लोगों का पता चलेगा और सिर्फ जरूरत वाले लोगों को ही हथियार के लाइसेंस मिल सकेंगे।

प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि मान सरकार का यह फैसला राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पंजाब की छवि को बेहतर बनाएगी। नौजवानों को गलत रास्ते पर जाने से रोकेगा और समाज में शांति-सौहार्द का वातावरण स्थापित करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।