‘आप’ सरकार ने शुरु की नशों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई
- सोमवार देर रात गांव तलवंडी में व मंगलवार सुबह कमिशनरेट क्षेत्र के गांव दुग्गरी नजदीक नशा तस्करों के घर तोड़े
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Ludhiana News: नशों से युवाओं की हो रही बर्बादी पर अब शायद विराम लग जाएगा, क्योंकि आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशे की तस्करी करने वालों के विरुद्ध शुरु की कार्रवाई को रफ्तार दे दी है। ‘नशे पर वार’ के तहत सीएम भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के आदेशों पर लुधियाना में पुलिस ने दो नशा तस्करों के जायदादों को जमींदोज कर दिया है। Ludhiana News
नशा तस्करों के विरुद्ध शुरू किए इस एक्शन के तहत सोमवार देर रात सोनू नामक एक नशा तस्कर के जिले के गांव तलवंडी में स्थित घर पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस के मुताबक सोनू व उसका परिवार जो पिछले 12- 15 सालों से नशा तस्करी का गैर-कानूनी धंधा कर रहा है, के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में नशीले पदार्थों की तस्करी के 6 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा मंगलवार सुबह जिले के गांव दुग्गरी नजदीक भाई हिम्मत सिंह नगर में पुलिस ने धावा बोलते हुए राहुल हंस के एक और नशा तस्कर के घर को मलबे में बदल दिया, जो अपने मेडिकल स्टोर के जरिये नशे की तस्करी कर रहा था। Ludhiana News
कमिशनर पुलिस कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि दोनों नशा तस्करों पर पहले भी नशा तस्करी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पुलिस कमिशनरेट लुधियाना अधीन आते क्षेत्रों में रहते कुल 78 ऐसे नशा तस्करों की पहचान की है। इन सभी की सारी जायदाद जो या तो गैर-कानूनी हैं या ड्रग मनी से बनाई गई हैं, को आने वाले दिनों में मलबे में बदल दिया जाएगा। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– 6 अवैध कालानियों में चलाया पीला पंजा