CM Bhagwant Mann: हॉकी टीम इंडिया में शामिल राज्य के खिलाड़ियों पर मान सरकार मेहरबान

Punjab News
हॉकी टीम इंडिया में शामिल राज्य के खिलाड़ियों पर मान सरकार मेहरबान

एक-एक करोड़ रुपये व ब्रांड एम्बेसडर बनाने का ऐलान

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने हाल ही में समाप्त हुई पैरिस ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे पंजाबी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपए की नकद राशि से सम्मानित किया। सीएम मान ने कहा कि यह एक एतिहासिक अवसर है क्योंकि राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंंने कहा कि इन हॉकी खिलाड़ियों की यह शानदार जीत पूरे देश के लिए बहुत गर्व व संतुष्टि की बात है। सीएम ने कहा कि उन्होंने टीम का हर मैच निजी तौर पर देखा है और इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर हमेें गर्व महसूस करवाया है। Punjab News

सीएम ने कहा कि 52 सालों के अंतराल के बाद भारतीय टीम को आॅस्ट्रेलिया को हराकर बहुत खुशी हुई है और स्पेन, इंग्लैंड और अन्य टीमों के विरुद्ध मैच भी शानदार रहे। उन्होंने कहा कि टीम द्वारा मैडल जीतना हर देशवासी के लिए सपने के साकार होने जैसा है और सबसे अच्छी बात यह है कि कप्तान हरमनप्रीत ने टीम का नेतृत्व किया, जिससे टीम जीत की तरफ बढ़ी। मान ने कहा कि यह लीडरशिप काबलियत बेमिसाल थी, जिस कारण टीम ने पैरिस ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता।

11 और ओलम्पिक खिलाड़ियों को सौंपे 15-15 लाख रूपये के चैक

सीएम मान ने कहा कि हरमन ने ओलम्पिक में 10 गोल किए हैं और उन्हें खुशी है कि राज्य सरकार आज इन हीरों को सम्मानित कर रही है। उन्होंने कहा कि आज पूरा पूरा देश इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दे रहा है और उनके कीर्तीमान की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय हॉकी प्रगति के राह पर है और पंजाब नवम्बर माह में हॉकी की चार विश्व स्तरीय टीमों के बीच लीग टूर्नामैंट करवाने के लिए विचार कर रहा है। सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार खेलों को उत्साहित करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि खेड़ां वतन पंजाब दियां का तीसरा एडीशन 28 अगस्त से शुरू होगा, जो राज्य में खेलों को उत्साहित करने के लिए प्रेरक के तौर पर काम करेगा।

मान ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में खेलों को उत्साहित करने के लिए माहलपुर क्षेत्र में फुटबॉल, संगरूर में बॉक्सिंग, जालंधर में हॉकी, लुधियाना में एथलैटिक्स और अन्य खेल कलस्टरों का विकास करेगी। उन्होंने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को नगद इनाम और नौकरियां देने के अलावा राज्य सरकार उनको पहले ही दी जा चुकी नौकरियां में तरक्की देने की संभावना भी तलाशेगी। वहीं सीएम मान ने ओलम्पिक मैचों दौरान मैदान में उनके तजुर्बों संबंधी खिलाड़ियों से सवाल-जवाब भी किए। हरमनप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह व अन्यों के साथ हुई बातचीत के दौरान सीएम ने मैचों दौरान खिलाड़ियों द्वारा दिखाई गई शानदार खेल भावना की प्रशंसा की।

हॉकी खिलाड़ियों ने की सीएम मान की प्रशंसा | Punjab News

सीएम मान ने कहा कि इन खिलाड़ियों को नशों की बुराई के विरुद्ध राजय की मुहिम के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया जाएगा ताकि हमारे युवाओं को प्रेरणा मिल सके। वहीं भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेलों को उत्साहित करने के लिए अनुकूल माहौल मुहैया करवाने के लिए सीएम मान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा मेडल विजेता खिलाड़ियों का सम्मान राज्य में खेलों को और भी प्रफु ल्लित करेगा। हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह राज्य के युवाओं को नशों की बुराई से दूर करने में मदद करेगा।

वहीं भारतीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह ने भी राज्य में खेलों को समर्थन देने के लिए सीएम का धन्यवाद किया। उन्होंने सीएम मान से वादा किया कि अगली बार ओलम्पिक में मैडल का रंग बदलेगा। मनदीप सिंह ने यह भी उम्मीद जाहिर की कि अगली बार राज्य के ओलम्पिक दल में पंजाब के खिलाड़ियों की संख्या में विस्तार होगा। सीएम मान ने 8 हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये व ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाले 11 और खिलाड़ियों को 15-15 लाख रूपये के चैक सौंपे। Punjab News

डबवाली की महिलाओं ने दिखाई ‘एक इंसानियत ऐसी भी’!