Delhi: दिल्ली के अवैध ढाबों और तंदूरों को लेकर एक्शन में आए मनजिंदर सिंह सिरसा, तुरंत सील करने के दिए आदेश

Delhi News
Delhi: दिल्ली के अवैध ढाबों और तंदूरों को लेकर एक्शन में आए मनजिंदर सिंह सिरसा, तुरंत सील करने के दिए आदेश

Manjinder Singh Sirsa Visit: नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को रघुवीर नगर क्षेत्र में गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के समीप स्थित सड़कों और आस-पास के इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए और क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ढाबों, कोयले के तंदूरों और अनाधिकृत पार्किंग पर सख्त रुख अपनाया। Delhi News

मंत्री सिरसा ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदूषण फैलाने वाले इन अवैध तंदूरों और ढाबों को तुरंत हटाया जाए और संबंधित बिजली मीटर भी काटे जाएं। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए इस प्रकार की अनियमितताओं पर कोई समझौता नहीं होगा।

”मारा लक्ष्य एक विकसित और प्रदूषण-मुक्त दिल्ली बनाना”

मीडिया से बातचीत में मंत्री सिरसा ने कहा, “हमारा लक्ष्य एक विकसित और प्रदूषण-मुक्त दिल्ली बनाना है। अवैध तंदूर, ढाबे और सड़क किनारे की अनधिकृत पार्किंग को हटाना हमारी प्राथमिकता है। इन सभी पर सख्त कार्रवाई आज से ही शुरू कर दी जाएगी।” Delhi News

प्रदूषण नियंत्रण पर बोलते हुए उन्होंने जानकारी दी कि सरकार दिल्ली में प्रवेश करने वाले पुराने वाहनों पर निगरानी और रोक लगाने के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। उन्होंने बताया कि जैसे ही कोई 10 से 15 साल पुराना वाहन दिल्ली की सीमा में प्रवेश करेगा, उस वाहन के मालिक को मोबाइल पर चेतावनी संदेश प्राप्त होगा, जिसमें साफ तौर पर बताया जाएगा कि इस वाहन का दिल्ली में प्रवेश वर्जित है।

धूल और गंदगी को कम किया जा सकेगा | Delhi News

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राजधानी में प्रदूषण नियंत्रण के लिए 1000 जियो टैग्ड वाटर स्प्रिंकलर लगाए जा रहे हैं, जिससे धूल और गंदगी को कम किया जा सकेगा। ध्वनि प्रदूषण के सवाल पर मंत्री सिरसा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सभी धर्मों के लिए निर्धारित लाउडस्पीकर नियमों का सभी को समान रूप से पालन करना चाहिए। यह किसी धर्म विशेष का मामला नहीं, बल्कि नागरिक जिम्मेदारी का प्रश्न है। Manjinder Singh Sirsa Visit

इसके अलावा उन्होंने राजधानी में तेंदुए और अन्य वन्य जीवों की उपस्थिति को लेकर कहा कि इन जीवों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा संवेदनशील इलाकों में मोशन-सेंसिटिव कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही पानी के गड्ढों की व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे जानवरों को पानी की तलाश में बस्ती की ओर न आना पड़े। मंत्री सिरसा ने आश्वस्त किया कि दिल्ली सरकार राजधानी को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए हर स्तर पर ठोस कदम उठा रही है। Delhi News

Noida Expressway: दिल्ली-हरियाणा से लखनऊ-आगरा का सफर अब और भी आसान! नोएडा में यातायात के नए युग की श…