बहादुरगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बहादुरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में 10 वर्षीय एक बच्चे की ईंट से सिर व मुंह कुचलकर हत्या किए जाने के मामले (Manish Murder Case) में खुलासा हो गया है। मृतक बच्चे के मामा के मकान में ऊपर किराये पर रहने वाले परिवार के नाबालिग लड़के ने ही इस वारदात को अंजाम दिया था।
घटना के पीछे वजह भी कोई बड़ी नहीं थी। हत्यारे और मृतक बच्चे के बीच कभी कभार हल्की-फुलकी तकरार होती थी। कभी वह उसकी तरफ छोटा-मोटा पत्थर फेंक देता था। उस रात भी ऐसा ही हुआ था। दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो 10 वर्षीय मनीष उर्फ गोलू ने उसकी तरफ पत्थर फेंक दिया था। वह उसके पीछे दौड़ा तो मनीष भागकर उस प्लाट की दीवार के पास छिप गया था, जहां हत्या हुई। हत्यारा उसके पीछे गया और वहीं पर मनीष को दबोच लिया।
वहीं से उसने ईंट उठाई और मनीष (Manish Murder Case) के सिर पर कई वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में कई दिनों तक सीसीटीवी फुटेज खंगाली। उसी से राज खुला। हत्यारा कई बार इधर-उधर, घूमता दिख रहा है। जांच में पुलिस को पता चला कि वह कई बार वारदात स्थल की तरफ भी गया था। इस तरह के सुराग मिलने के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म की पूरी कहानी उगल दी।
18 अप्रैल की रात हुई थी मनीष की हत्या
बता दें कि 10 वर्षीय मनीष उर्फ गोलू पांचवीं कक्षा में पढ़ता और माता-पिता की इकलौती संतान था। उसके पिता राजकुमार ड्राइवर है और मां शकुंतला फैक्ट्री में काम करती है। 18 अप्रैल की रात को जब राजकुमार व शकुंतला काम से वापस लौटे तो मनीष गायब था। रात भर पूरा परिवार उसकी तलाश में घूमता रहा, मगर अगली सुबह उसका शव घर से करीब 100 मीटर दूर प्लाट में अधजली हालत में मिला था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।