स्पोर्ट्स। 22 वर्ष की उम्र में 25 पदक हासिल करने का मुकाम हासिल | Commendable Effort
- नोखवाल इन्सां परिवार के चमकते सितारे स्पोर्ट्स ओर स्टडी में क्षेत्र के लिए बने गौरव
अबोहर(सचकहूँ-सुधीर अरोड़ा)। निकटवर्ती गांव केरा खेड़ा के मनीष नोखवाल इन्सां पुत्र हरीराम नोखवाल इन्सां (Commendable Effort) ने स्टेट लेवल योगा कॉम्पिटीशन में दूसरा स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल लेकर नाम चमकाया है।जानकारी के अनुसार पंजाब योगा एसोसिएशन की 44वीं पंजाब स्टेट योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन 3 नवम्बर को पटियाला के मोडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, जिसमें अबोहर के गांव केरा खेड़ा के मनीष इन्सां ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मैडल को अपने नाम करके अपने अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया है।
उल्लेखनीय है कि अब तक मनीष इन्सां नेशनल लेवल पर 1 सिल्वर ओर 2 ब्रांज मैडल जीतने के अलावा राज्यस्तर तथा जिला स्तर इत्यादि पर 8 गोल्ड मैडल 9 सिल्वर 4 ब्रांज व बाकी अन्य सहित कुल 25 मैडल जीतने का मुकाम हासिल कर चुका है। मात्र 22 वर्ष की आयु में 25 मैडल जीतने के साथ पटियाला मैं अपनी बीपीईडी की पढ़ाई पूरी कर रहा है। मनीष इन्सां एक बेहतरीन खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक बेहतरीन कोच होने का किरदार भी निभा रहा है।
बच्चों ने अनेकों बार गांव का कभी खेल और कभी शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ाया गौरव
- गांव केरा खेड़ा में समस्त नोखवाल परिवार हमेशा विशेष चर्चा में बना रहता है।
- इसलिए कि नोखवाल परिवार के बच्चों ने अनेकों बार गांव का कभी खेल
- और कभी शिक्षा के क्षेत्र में गौरव बढ़ाया है।
- सुरेंद्र इन्सां,सचिन कुमार,मनीष इन्सां,पायल इन्सां ने
- खेल जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हुई है
- ओर वहीं दूसरी तरफ अनमोल,पुजा रानी ,सुमन रानी,शिवानी आदि ने
- शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई हुई है।
- जोकि वाकई परिवार के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों के लिए बड़े ही गौरव की बात है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।