दावा। राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर बोले वर्किंग कैपिटल बढ़ाने को सरकार ला रही नई योजना

Manish Grover, Scheme, Working Capital, Loan, Haryana

छोटे दुकानदार भी ले पाएंगे 15 लाख तक लोन

  • 4.5 फीसदी ब्याज पर मिलेगा ऋण

चंडीगढ़(अनिल कक्कड़)। प्रदेश सरकार जल्द ही एक नई योजना लाने जा रही है जिसके तहत अपनी वर्किंग कैपिटल बढ़ाने की इच्छा रखने वाले आम दुकानदार भी 1 से 15 लाख रुपए तक का लोन 4.5 फीसदी ब्याज पर ले सकेंगे। प्रदेश के राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर मंगलवार को यहां सच कहूँ संवाददाता से बातचीत कर रहे थे। ग्रोवर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आते ही किसानों को पानी, बीज, बिजली आदि समय पर मुहैया करवाने का काम किया। फसल आने के बाद मंडी से उठान आदि में सरकार ने जरा ढ़िलाई नहीं बरती। वहीं प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि गन्ने की फसल की रकम किसानों को तुरंत मुहैया करवा दी गई हो।

पहले अपने घर ठीक करे विपक्ष

राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इनेलो दोनों की राजनैतिक जमीन खिसक चुकी है। दोनों दलों के पास आज कोई मुद्दा नहीं है जिस पर वे सरकार से जवाब मांग सकें क्योंकि इस सरकार ने जनता से जो वायदे किए थे वो पूरे हो रहे हैं। किसान को आज पानी, बीज और बिजली पूरी मिल रही है वह क्यों परेशान होगा, परेशानी विपक्षी दलों को है क्यों उन्हें पता चल गया है कि अब इनके दिन लद गए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सलाह है कि विपक्ष सही ढंग से अपना रोल अदा करे व उससे पहले वे अपना घर ठीक करें क्योंकि उनके घर में ही इतना दंगल है कि पूरी जनता जानती है कि ये सिर्फ कुर्सी के लिए जीने वाले लोग हैं।

किसान नहीं, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा दुखी हैं

राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सवाल दागते हुए कहा कि अपने आप को किसानों का हितैषी बताने वाले हुड्डा ये बताएं कि अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने किसानों के लिए क्या किया? हुड्डा ने केवल प्रदेश के किसानों की जमीनें प्रॉपर्टी डीलरों को सस्ते दामों पर बेचीं और उनका निवाला छीनने का काम किया था। आज प्रदेश का किसान नहीं कुर्सी चले जाने से पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा दुखी हैं।

शूगर मिलों की केपेसिटी बढ़ाने पर जोर

ग्रोवर ने बताया कि मौजूदा समय में सरकार ने किसानों का विश्वास जीता है। वहीं गन्ना उत्पादकों की पिछली निराशाओं को भी दूर करते हुए आने वाले वक्त के लिए प्रदेश में मौजूद शूगर मिलों की केपेसिटी भी सरकार बढ़ाने जा रही है ताकि प्रदेश में किसी भी किसान का गन्ना बाहर या वेस्ट न जाए। उन्होंने कहा पानीपत शहर में मौजूद शूगर मिल को जल्द ही बाहर ढार गांव में शिफ्ट किया जा रहा है, जिसकी मौजूदा केपेसिटी 1600 टन है जिसे बढ़ाकर 5000 टन तक किया जाएगा। वहीं प्रदेश की अन्य मिलों की कैपेसिटी भी लगभग डबल की जा रही है।

वीटा के लिए बनेंगी 1 हजार नई सोसायटी

प्रदेश में दूध उत्पादों की बढ़ती मांग एवं लोगों को रोजगार देने के मद्देनज़र सरकार ने इस वर्ष में 1 हजार नई वीटा सोसायटियां बनाने का लक्ष्य रखा है। इन सोसायटियों को सरकार 5 लाख रुपए तक का ऋण भी मुहैया करवाएगी। जो सोसायटी काम बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहे वह लोन ले सकेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।