पूर्व विधायक के साथ हुई नोकझोंक
कांग्रेस प्रत्याशी दीपेंद्र हुड्डा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत
हिस्ट्रीशीटर बदमाश 15 कारतूस, तीन गाड़ी व साथी सहित गिरफ्तार
पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत किया केस दर्ज
कई जगहों पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथपाई
सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने पूर्व कांग्रेस विधायक व अन्यों के खिलाफ दी शिकायत
कांग्रेस व भाजपा ने एक-दूसरे पर लगाया बूथ कब्जाने का आरोप
रोहतक (नवीन मलिक/सच कहूँ)। झज्जर रोड स्थित भारतीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र में सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर व कांग्रेस के पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के बीच जमकर नोंकझोक हुई। कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी। पुलिस ने बीच-बचाव कर जैसे तैसे मामला निपटाया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आए एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 15 अवैध कारतूस, दो गाडी व दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है। मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा जिला निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे और सहकारिता मंत्री पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए। बाद में चुनाव आयोग की तरफ से कारवाई करते हुए सहकारिता मंत्री पर मतदान केन्द्रों पर आन जाने पर पाबंदी लगा दी। गांधी कैम्प, रिठाल, सलाहरा मोहल्ला, ईस्माइला सहित कई स्थानों पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई तक की नौबत आई। शहर के कई बूथों पर स्थिति बेहद तनावपूर्ण रही।
काठमंडी स्थित भारती कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ 143, 144 पर जब सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर पहुंचे तो वहां पर कांग्रेस समर्थक बार एसोसिएशन के प्रधान लोकेन्द्र उर्फ जोजो व पूर्व विधायक भारत भूषण बतरा के साथ उनकी नोकझोंक हो गई। कांग्रेस समर्थकों का कहना था कि सहकारिता मंत्री बदमाशों के साथ मतदाताओं को डरा रहे थे और उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का भी प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने मामला जैसे तैसे शांत किया और मौके से हिस्ट्रीशीटर रमेश लौहार व मकडौली निवासी सुनील को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपी खून खराबा करने की नियत से वहां पहुंचे थे।
पुलिस ने दोनो के पास से 15 अवैध कारतूस, तीन गाडिया व दो फर्जी गाड़ियों की नंबर प्लेट बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओ के तहत केस दर्ज कर लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि रमेश लौहार के खिलाफ काफी अपराधिक मामले दर्ज है। मामले का पता चलने पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपेन्द्र हुड्डा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पूर्व विधायक बतरा, बार के प्रधान लोकेन्द्र उर्फ जोजो के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. यश गर्ग के पास पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। मामले पर कारवाई करते हुए चुनाव आयोग की तरफ से सहकारिता मंत्री मनीष पर मतदान केन्द्रों पर
आवाजावी की रोक लगा दी, जबकि सहकारिता मंत्री का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कांग्रेस कार्यकत्र्ता बूथ पर कब्जा कर रहे है और जब हमने उन्हें रोकने का प्रयास किया उनके साथ बहस हो गई। कांग्रेस समर्थक बूथ पर कब्जा किए बैठे थे। इस संबंध में मनीष ग्रोवर ने भी जिला निर्वाचन अधिकारी को पूर्व विधायक बीबी बतरा, बार प्रधान लोकेन्द्र उर्फ जोजो सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ शिकायत दी है। शहर में पूरा दिन तनाव की स्थिति रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।