मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल कुमार प्रजापति)। Bhagat Singh Jayanti: शहीदे आजम और देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपने बलिदान से नई क्रांति पैदा करने वाले सरदार भगत सिंह की जयंती के अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने शुकतीर्थ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर शहीद भगत सिंह के बलिदान और जीवन संघर्ष को याद करते हुए उनको पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों की दासता से मुक्त कराने के लिए भगत ने अपनी जवानी को, जीवन को न्यौछावर कर दिया। जिस उम्र में आज के युवा को अपना करियर बनाने की चिंता है, उस आयु में भगत सिंह को मां भारती के हाथों में पड़ी गुलामी की जंजीरें चिंतित करती थी। Muzaffarnagar News
शुकतीर्थ स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर शहीद सरदार भगत सिंह का जन्म दिवस माल्यार्पण कर मनाया गया। इस दौरान मिष्ठान वितरित करते हुए सभी को भगत सिंह की जयंती की बधाई दी गई और उनके जीवन आदर्श से सीख लेने का प्रण किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मीडिया कर्मियों से बातचीत में प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि सरदार भगत सिंह ने देश की आन और बान बचाने के लिए जवानी में ही अपने जीवन का बलिदान किया है। आज उनकी जयंती पर शहीद स्मारक शुकतीर्थ पर उनकी शहादत को याद करने के लिए दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से लोग यहां पर आये हैं। उन्होंने युवाओं को बड़ा संदेश दिया है। Muzaffarnagar News
भगत सिंह ने अपने जीवन में देश की एकजुटता के लिए भी प्रेरक संदेश दिया और युवाओं को देश की सबसे मजबूत कड़ी बताया था। उन्होंने कहा था कि उनको जीवन में न धन चाहिए और न ही यह तन चाहिए, उनको तो बस अपने वतन में अमन चाहिए। इसलिए हमारा भी यह प्रयास होना चाहिए कि हम अपने वतन में अमन के लिए अपना अपना योगदान देकर भाईचारे को मजबूत बनाने का काम करें। उन्होंने शहीदे आजम भगत सिंह को देश के अमर शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग भी उठाई। युवाओं को भी उनके आदर्श जीवन से सीख लेने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने शहीद भगत सिंह जयंती के अवसर पर भी शहीद स्मारक की साफ सफाई नहीं होने और अधिकारियों व राजनेताओं के द्वारा वहां नहीं पहुंचने को लेकर भी नाराजगी प्रकट की। Muzaffarnagar News
सहरावत खाप के चौधरी संजीव सिंह सहरावत ने कहा कि आज हम यहां पर शहीद भगत सिंह का जन्म दिन मनाने के लिए जुटे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से भी आये युवा और बुजुर्गों ने शहीद भगत सिंह को याद किया। उन्होंने कहा कि आज जिस आजाद भारत में हम सांस ले रहे हैं, उनकी बुनियाद इन्हीं शहीदों ने अपने खून से सींचकर रखी है। इसलिए नई पीढ़ी को अपने शहीदों को याद रखना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मोरना ब्लॉक अध्यक्ष अंकित जावला ने कहा कि यूनियन के कार्यकर्ता शुकतीर्थ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया।
उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि देश में शहीदों के नाम पर राजनीति होती है, लेकिन शहीदों को कोई याद करने नहीं आता है। आज यहां भी कोई प्रमुख दल का नेता नहीं पहुंचा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के अलावा संजीव सहरावत, अंकित जावला, अशोक चौधरी, मनोज चौधरी, विपिन त्यागी, सुधीर मंडल, वीर मास्टर जी, बॉबी, मघेन्द्र, राकिब, बिजेन्द्र, बिंदर सरदार जी, निरंजन सरदार जी, सुमित सहरावत सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। Muzaffarnagar News
यह भी पढ़ें:– World Rabies Day: विश्व रेबीज दिवस पर लगाए गए एंटी रेबीज टीके