Indian Railways: मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार से डेढ़ माह बदले मार्ग से होगी संचालित

Indian Railways
Indian Railways: मंडोर सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार से डेढ़ माह बदले मार्ग से होगी संचालित

Indian Railways: जोधपुर । जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार से डेढ़ माह तक बदले मार्ग से संचालित की जाएगी। इस बीच रेलवे ने अपने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस को निर्धारित मार्ग से ही चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते प्लेटफार्म दो और तीन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण के कारण कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 22996/22995, जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी 2025 तक (कुल 46 ट्रिप ) परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगी।

जिससे इस अवधि में मंडोर सुपरफास्ट जयपुर,दौसा,बांदीकुई व अलवर स्टेशनों से नहीं गुजरेगी। ट्रेन परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाएगी और मार्ग के रींगस,श्रीमाधोपुर,नीमकाथाना और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।

उन्होंने बताया कि पूर्व में इस कार्य हेतु ट्रेन 15013/15014 ,जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसे उपरोक्त अवधि में निर्धारित मार्ग से ही संचालित करने का निर्णय लिया है

मालानी एक्सप्रेस भी 12 ट्रिप बदले मार्ग से होगी संचालित

एयर कोनकोर्स निर्माण के कारण ही ट्रेन 20487, बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक 2 दिसंबर से 9 जनवरी 2025 तक (12 ट्रिप) जो बाड़मेर से प्रस्थान करेगी परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 20488, दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवंबर से 10 जनवरी 2025 तक (13 ट्रिप) जो दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह नारनौल, नीमकाथाना,श्रीमाधोपुर,रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी।

रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

-पुनर्विकास कार्य के कारण ट्रेन 20846,बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 से 12 जनवरी 2025 तक (13 ट्रिप) जो बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

जयपुर इंटरसिटी का खातीपुरा तक अस्थाई विस्तार

जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य करवाए जाने के कारण ट्रेन 22977/22978 जयपुर-जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट का 32 ट्रिप के लिए खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 22977, जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 13 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर के बीच संचालित होगी। इसी तरह ट्रेन 22978, जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 नवंबर से 12 जनवरी 2025 तक (32 ट्रिप) जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here