आर्य स्कूल के छात्र मनदीप का एथेलेटिक्स में चयन

Mandeep, Selection, Athletics, Game

विशाखापट्टनम में होने वाली राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में लेगा भाग

नरवाना (सच कहूँ न्यूज)। एथेलेटिक्स फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं हेतु खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल हुआ। जिसमें आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 11वीं कक्षा के छात्र मनदीप का राष्ट्रीय स्तर पर एथेलेटिक्स में चयन हुआ है। विद्यालय पीटीआई प्रशिक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस ट्रायल में जिन भी खिलाड़ियों का चयन हुआ है वो सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्र मनदीप ने1000 मीटर रेस में भाग लिया। उन्होंने बताया कि छात्र मनदीप 17 से 19 नवम्बर 2017 तक विशाखापट्टनम में होने वाली राष्ट्रीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगा। विद्यालय प्राचार्य संजय चौधरी व प्रबंधक विवेक आर्य ने कहा कि आर्य स्कूल के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी सबसे आगे हैं।

उन्होंने बताया कि छात्र मनदीप एक ऐसे परिवार से संबंध रखता है जोकि आर्थिक रूप से सक्षम नही है। छात्र मनदीप ने आर्थिक रूप से सक्षम न होते हुए भी यह कर दिखाया है कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो इंसान के लिए कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नही होता। मनदीप ने विपरीत परिस्थितियों में भी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर इस कथन को सच कर दिखाया है कि लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती,कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान अनिल आर्य, प्रबंधक विवेक आर्य, कोषाध्यक्ष अमोद कुमार, आर्य समाज के प्रधान इंद्रजीत आर्य, पूर्व प्रधान नरेश चंद, मंत्री विजय आर्य और कोषाध्यक्ष अश्विनी आर्य ने छात्र व अभिभावकों को बधाई दी। छात्र की इस उपलब्धि से पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है।