मानस भ्रूण लिंग जांच मामला: आरोपी मकान मालिक गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: आरोपी मकान मालिक पुलिस गिरफ्त में

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Gender Test Case: मानस गांव में एक घर के कमरे में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाकर भ्रूण लिंग जांच करने के मामले मकान मालिक आरोपी गांव मानस निवासी चंद्र राज को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी ऋषिपाल को दोस्त है। उसने ऋषिपाल को मशीन रखने के लिए जगह दी, जो भ्रूण जांच करता था। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऋषिपाल को पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जो आरोपी से पूछताछ उपरांत पता चला कि आरोपी ने गांव मानस में चंद्र राज के घर पर मशीन लगाई हुई थी। आरोपी वहां महिलाओं को बुलाकर भ्रूण जांच करता था तथा आरोपी ने उक्त जगह करीब एक माह पहले काम की शुरुआत की थी। ऋषिपाल ने करीब 6 महीने पहले कलायत क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति से मशीन खरीदी थी, जिसकी मौत हो चुकी है। मंगलवार को आरोपी ऋषिपाल को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी चंद्र राज पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी ऋषिपाल को दोस्त है। आरोपी चंद्र राज अदालत के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। Kaithal News

ये था मामला: कैथल और कुरुक्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने 22 मार्च को मानस गांव से अवैध रुप से भ्रूण जांच करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया था। इस मामले में आरोपी ऋषिपाल निवासी गांव कैलरम को अल्ट्रासाउंड मशीन और 30 हजार रुपए नकदी के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर एक गर्भवती महिला को नकली ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी भ्रूण जांच के बदले महिलाओं से 30 से 40 हजार रुपए लेता था। जिस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:– नकली नोट देने के बहाने ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार