प्रतिदिन पानी की टंकी में पानी भरने व पशुओं को किसी प्रकार से पानी की कमी नही आने देने का लिया प्रण
अबोहर (सुधीर अरोड़ा)। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़फना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए जागरूक लोगों द्वारा बेसहारा पशुओं के लिए पानी की टंकी का निर्माण करवाकर इंसानियत का फर्ज निभाया गया है। जानकारी के अनुसार गांव वरियाम खेड़ा में कुछ समाज सेवी सदस्यों द्वारा प्रचंड गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत के सहयोग से बेसहारा पशुओं के लिए रामदेव मंदिर चौक के निकट पानी की टंकी का निर्माण करवाकर सराहनीय कार्य किया गया है, जिसमें कालू राम, दर्शन गौतम मंगल सिंह, विशाल आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की है। साथ ही उन्होंने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन उसमें पानी भरेंगे पशुओं को किसी प्रकार से पानी की कमी नही आने देंगे।
पशुओं के लिए पानी का प्रबंध करना सरहानीय : सरपंच
गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आसपास उड़ने वाले परिंदों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। इन सेवादारों द्वारा आवारा पशुओं के लिए नि:स्वार्थ भावना से पानी का प्रबंध करना सरहानीय कार्य है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह अपने पशु-पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध अवश्य करें। वहीं पानी की टंकी का निर्माण करते समय राहगीरों व ग्रामवासियों द्वारा भी इन समाजसेवी लोगों को खूब सराहा गया।
बेजुबान पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए साध-संगत ने बांटे पानी के कटोरे
पक्षियों की सेवा करना हमारा फर्ज ही नहीं धर्म भी है : राजेश इन्सां
राजपुरा। गर्मी के मौसम को देखते हुए गतदिवस ब्लॉक राजपुरा में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से साध-संगत के सहयोग से बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी का इंतजाम करते हुए तकरीबन डेढ़ सौ के करीब पानी के कटोरे बांटे गए, जो कि साध-संगत अपने आसपास व घरों की छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी रखकर इन की सेवा कर इन्सानियत की सेवा कर रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिम्मेवार राजेश इन्सां ने बताया कि इन बेजुबानों की सेवा करना हमारा फर्ज ही नहीं धर्म भी है हमें उनका ख़्याल रखना चाहिए क्योंकि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी वचन भी हैं कि यदि हम किसी बेजुबान की सेवा करते हैं तो वह हमें दिल से दुआ देते हैं और उनकी दुआएं जरूर प्रभाव करती हैं। उन्होंने बताया कि पूरे ब्लॉक में साध-संगत के सहयोग से ब्लॉक में दो हजार के करीब कटोरे बांटने का लक्ष्य रखा गया है जो कि पूज्य गुरू जी की रहमत से हम जरूर पूरा करेंगे। इस मौके ब्लॉक समिति जिम्मेवार व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार अभिषेक, पुरूषोतम, लवली, प्रदीप, मोती राम, ज्ञान, मंगल, सुरेश, बहादुर, वीर सिंह व बहन सुनीता रानी, स्वाति व अन्य साध-संगत मौजूद रही।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।