सोनीपत (सच कहूँ न्यूज़)। Eyes Donated: पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए 85 मेंबर सुनीता इन्सां पत्नी श्री अत्तर इन्सां निवासी कैलाश कॉलोनी, सोनीपत ने अपने ससुर मान सिंह इन्सां की मरणोपरांत आंखें दान करी और सभी पुत्र वधू सहित स्वयं भी अर्थी का कंधा दिया। Sonipat News
उनकी अंतिम यात्रा के दौरान पूरी कैलाश कॉलोनी में धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा का नारा गुंजायमान हो रहा था। सोनीपत जिले से समस्त 85 मेंबर, 15 मेंबर भाई बहन सहित सैकड़ों की तादाद में साध संगत शामिल थी।
आपको बता दे डेरा सच्चा सौदा की साध संगत लगभग 16700 से ज्यादा आंखें दान कर चुकी है। एक व्यक्ति की आंखें दो लोगों की ज़िंदगी में रोशनी दे जाती है l इसीलिए पूज्य गुरु सभी को जीते जी खून दान ओर मरणोपरांत आंखें व शरीर दान करने का संदेश देते है। Sonipat News
यह भी पढ़ें:– एयरपोर्ट की तर्ज पर अम्बाला छावनी रेलवे स्टेशन होगा विकसित: अनिल विज