सरसा (सुनील वर्मा)। हरियाणा में सिरसा की अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) कालांवाली पुलिस टीम ने गश्त ओर जांच के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से एक व्यक्ति को एक किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ कालांवाली पुलिस थाना में नशा निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल सिंह ने मंगलवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरविन्दर सिंह उर्फ विंदर पुत्र जसबंत सिंह निवासी ढाणी ओढ़ा रोड़, कालांवाली के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के उप निरीक्षक दलीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त और जांच के दौरान ओढ़ा रोड़ रणजीत पैलेस कालांवाली के पास मौजूद थी। इसी दौरान खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस पार्टी कच्चे रास्ते से होते हुए ढाणी की तरफ जा रहे थे तभी ढाणी की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में काले रंग का पॉलिथिन लिए हुए आता दिखाई दिया।
क्या है मामला:
सीआईए प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया और राजपत्रित अधिकारी गौरव कांत एसएमएस मांगेआना की मौजूदगी में उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जा से एक किलोग्राम अफीम बरामद हुई । उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि यह अफीम मुझे चिपलाना जिला मंदसौर (म.प्र.) निवासी एकव्यक्ति देकर गया था । सीआईए कालांवाली प्रभारी उपनिरीक्षक राजपाल ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।