कमरे में आग लगने से झुलसे व्यक्ति की मौत

Gurugram News
Gurugram News: आग लगने से बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) शहर की अमरपुरा बस्ती गली नंबर 6/1 में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होगी। मृतक का शव जली हुई हालत में उसके कमरे से बरामद हुआ। (Bathinda) वीरवार देर रात करीब 12 बजे घटना की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम के सदस्य संदीप गोयल घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि कमरे में व्यक्ति मृत पड़ा हुआ था और कमरे में पड़ा सारा सामान बुरी तरह जल कर राख हो गया था। सहारा टीम ने मामले की जानकारी तुरंत थाना कैनाल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद वर्धमान पुलिस चौंकी पुलिस टीम के अलावा डीएसपी सिटी वन विश्वजीत सिंह मान भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें:– मनोहर सरकार ने बुढ़ापा पेंशन को लेकर दी बड़ी खुशखबरी | Haryana budapa pension

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मृतक मुल्तानिया रोड पर अमृतसरी नान बेचता था और नशे का आदी था। घटनास्थल को देखकर ऐसे प्रतीत होता है कि मृतक ने नशा किया होगा और बीड़ी पीते हुए कपड़ों में आग लग गई, जिसके कारण वह आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत होगी। (Bathinda) पुलिस कार्रवाई के बाद सहारा टीम ने मृतक की लाश को देर रात्रि पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाई। मृतक की शिनाख्त 45 वर्षीय करनैल सिंह पुत्र वीरू सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती गली नंबर 6/1 के तौर पर हुई। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।