Man arrested for threatening PM: मुंबई। मुंबई में एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जिसमें पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ की हत्या की सुपारी देने का दावा किया गया था। जानकारी के अनुसार सायन ईस्ट के 29 वर्षीय निवासी कामरान अमीर खान को आजाद मैदान पुलिस ने मुख्य पुलिस नियंत्रण कक्ष को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में पकड़ा था। Mumbai News
कथित तौर पर जेजे अस्पताल में इंतजार करने से निराश खान ने न केवल अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हत्या के लिए भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के लोगों से सुपारी लेने का भी दावा किया। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि आरोपी जेजे अस्पताल में इलाज के लिए गया था और सरकारी अस्पताल में लाइन में इंतजार करते-करते थक गया था, जिसके बाद उसने पुलिस कंट्रोल को फोन किया और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। Mumbai News
पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसी दिन खान का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया। कॉल पर आरोपी ने दावा किया था कि उसे दाऊद गुर्गे द्वारा भाजपा नेताओं को निशाना बनाने का काम सौंपा गया था। खान को भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) (सार्वजनिक उत्पात फैलाने वाले बयान) के तहत हिरासत में लिया गया है। Mumbai News
यह भी पढ़ें:– World Cup 2027: इस डेट से शुरू होगा 2027 का क्रिकेट विश्व कप! कौन करेगा मेजबानी? तारीखें और टिकट खरी…