शेखूपुरिया माइनर भी टूटी
ओढां (सच कहूँ न्यूज)। 15 दिनों बाद बीते सोमवार को नहरों में आए पानी के चलते किसानों को राहत मिली थी, लेकिन किसानों को उस समय परेशानी झेलनी पड़ी जब मम्मड़ ब्रांच नहर (Canal Broken) गांव दौलतपुर खेड़ा के निकट टूट गई। ब्रांच टूटने से किसानों की करीब 40 एकड़ नरमे की फसल जलमग्न हो गई तो वहीं करीब 60 एकड़ खाली पड़ी भूमि में पानी भर गया। सूचना के बाद गांव दौलतपुर खेड़ा, सुब्बाखेड़ा व बडागुढ़ा से काफी किसान मौके पर पहुंचे।
वहीं विभाग के एसडीओ नरेश कुमार व अभियंता मनोज शर्मा ने मौके पर पहुंचकर गोलेवाला हेड से पानी बंद करवाते हुए नहर के टूटे हिस्से को जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से पाटने का कार्य शुरू करवाया। किसान साहब राम, वीरा सिंह, गुरप्रीत सिंह, दर्शन सिंह, महेंद्र सिंह ने बताया कि 15 दिनों बाद नह रों में पानी आया था। ब्रांच के किनारे में बुधवार अलसुबह कटाव आ गया। जिसके चलते न केवल नरमे की फसल नष्ट हो गई बल्कि अन्य किसानों की पानी की बारी भी प्रभावित हो गई।
‘‘ब्रांच में करीब 70 फुट का कटाव हुआ है। टूटने का कारण चूहों के बिल या वृक्षों के तने हो सकते हैं। टूटे हिस्से को पाटने के लिए 2 जेसीबी मशीनें एवं मजदूर लगाए गए हैं। करीब 100 एकड़ जगह में पानी भरा है। कटाव अधिक होने के कारण कार्य बुधवार देर रात्रि तक पूरा होगा।
-नरेश कुमार, एसडीओ (नहरी एवं सिंचाई विभाग)
शेखूपुरिया माइनर भी टूटी
उधर गांव बप्पां के निकट शेखूपुरिया माइनर भी टूट गई। जिसके चलते करीब 50 एकड़ नरमे की फसल खराब हो गई। किसान यश कक्कड़, हरविंदर कंबोज व वीरा सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे शेखूपुरिया माइनर टूट गई। सूचना देने के बाद भी अधिकारी बाद दोपहर मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने 3 जेसीबी मशीनों व ट्रैक्टर-ट्रालियों से टूटे हिस्से को पाटने कार्य शुरू करवाया। जेई नवीन कुमार के मुताबिक माइनर टूटने का कारण चूहों का बिल है। उन्होंने बताया कि करीब 12 फुट का कटाव आया है, टूटे हिस्से को शीघ्र ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।