मलोट पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा

Malout News
Malout News: मलोट पुलिस ने 2 चोरों को पकड़ा

टावरों की 500 किलो ईगल बरामद, पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: मुक्तसर जिले के मलोट विधानसभा क्षेत्र की पुलिस ने टावरों से ईगल चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 500 किलो ऐगल बरामद हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। जल्दी आरोपियों को कोर्ट पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।

डीएसपी पवनजीत सिंह ने बताया कि मुख्य पुलिस अधिकारी गुरमीत सिंह और पुलिस पार्टी ने 220 केवी बिजली टावरों से 66 केवी टावरों की ईगल चुराने वाले दो व्यक्तियों को 500 किलोग्राम चोरी की कीलों सहित गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि टीएल सब डिवीजन पीएसपीसीएल मुक्तसर के इंजीनियर विकास कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि टीएल सब डिवीजन पीएसपीसीएल मुक्तसर के अधीन चलने वाली 220 केवी खोलवाला से 66 केवी गिलजेवाला लाइन के एंगल 66 केवी अबुल खुराना के टावर चोरी हो गए। चले गए हैं। Malout News

डीएसपी ने बताया कि शिकायतकर्ता को पता चला है कि एंगल सेठी कुमार उर्फ राजू पुत्र मिल्खी निवासी काघावाला व अन्य व्यक्तियों ने मिलकर उक्त टावरों में चोरी की है, जिस पर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच दौरान पुलिस ने आरोपी सेठी कुमार उर्फ राजू पुत्र मिलखी वासी कटोरेवाला को काबू किया से एक बाइक, करीब 80 किलो टावर की ईगल बरामद हुई, जिस पर पुलिस ने प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथी भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा पुत्र अजीत सिंह व गुरसेवक सिंह उर्फ सोनी पुत्र बाज सिंह वासी गांव कटोरेवाला के साथ मिलकर टावरों से ऐगल खोलकर चोरी किए थे, जिस पर भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा व गुरसेवक सिंह उर्फ सोनी को मामले में नामजद किया है।

डीएसपी ने बताया कि शनिवार को भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा को गिरफ्तार कर उससे 40 किलो ऐगल बरामद करवाई व आरोपी गुरसेवक सिंह की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपी सेठी कुमार उर्फ राजू व भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके जांच शुरु कर दी है। आरोपियों ने 380 किलो टावर की ईगल जो कि उनके द्वारा चोरी करके विभिन्न जगहों पर छुपाई गई थी बरामद करवाई गई, जिस पर आरोपियों से अब तक 500 किलो टावरों की ऐगल व एक बाइक बरामद कर लिया है। Malout News

यह भी पढ़ें:– हादसे को दावत दे रहे झुके हुए विद्युत पोल, जिम्मेदार बेपरवाह