मिमिट के 4 बच्चों को मिली नौकरी

Malout News
Malout News: मिमिट के 4 बच्चों को मिली नौकरी

मलोट (सच कहूँ/मनोज)। Malout News: पंजाब सरकार द्वारा स्थापित तकनीकी शिक्षा संस्था मलोट इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड इन्फॉरमैंशन टैक्नोलोजी (मिमिट) मलोट में समय समय पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों द्वारा विद्यार्थियों की ट्रैनिंग व नौकरी के लिए चयन किया जाता है। इसी कड़ी के तहत संस्था में स्टार यूनियन डाईइची लाईफ इंश्योरैंस, चंडीगढ़ ने मिमिट के एमबीए व बीबीए, बीसीए, बीकॉम के विद्यार्थियों को विभिन्न पहलुओं पर परखते हुए विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन किया। Malout News

संस्था के ट्रैनिंग एंड प्लेसमैंट अधिकारी डॉ. रोहताश मित्तल ने बताया कि संस्था के डायरैक्टर डॉ. जसकरन सिंह भुल्लर के निर्देशों अनुसार ट्रैनिंग एंड प्लेसमैंट सैल द्वारा स्टार यूनियन डाईइची लाईफ इंश्योरैंस, चंडीगढ़ को कॉलेज में विद्यार्थियों के चयन के लिए बुलाया गया था। कम्पनी के सदस्यों ने विद्यार्थियों की ग्रुप डिस्कशन के बाद 24 विद्यार्थियों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया व इंटरव्यू उपरांत 4 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन हुआ। डॉ. जसकरन सिंह भुल्लर ने संस्था के ट्रेनिंग और प्लेसमैंट अधिकारी डॉ. रोहताश मित्तल, एमबीए के एटीपीओ अमित गर्ग, बीकॉम की पूजा खुराना व बीसीए की गगनप्रीत कौर के अलावा प्लेसमैंट के जूनियर सहायक नूर मोहम्मद को इस कार्य के लिए बधाई दी। संस्था द्वारा पहुंचे सभी सदस्यों को यादगारी चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। Malout News

यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: मुख्यमंत्री उडनदस्ता ने मार्केट फीस चोरी पकड़ी, लगाया जुर्माना