साध-संगत ने 7 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
- पंडाल को गुब्बारों और पंजाबी विरासत से संबंधित कलाकृतियों से सजाया
मलोट। (सच कहूँ/मनोज) पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह को समर्पित ब्लॉक मलोट की नामचर्चा गांव कुराईवाला में धूमधाम से संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत कर गुरूयश गाया। इस अवसर पर गांव कुराईवाला की साध-संगत ने पंडाल को गुबारों व पंजाबी विरासत से संबंधित कलाकृतियों से खूब सजाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां ने पवित्र शाही नारा लगाकर की। इसके बाद विभिन्न कविराजों ने पावन अवतार माह से संबंधित शब्दवाणी की और अंत में डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन भी पढ़े। इस अवसर पर 7 जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया, राशन वितरण की शुरूआत मौजूदा सरपंच बख्शीश सिंह, पूर्व सरपंच नछत्तर सिंह, पूर्व सरपंच बिंदर सिंह, नंबरदार रेशम सिंह, पंच सुखजिंदर सिंह, पंच बिंदरपाल छाबड़ा, पंच सोहन सिंह, पंच गुरमेल सिंह और पंच बलजीत सिंह ने की।
यह भी पढ़ें:– नि:शुल्क नेत्ररोग जांच शिविर में 128 मरीजों की जांच
यह भी पढ़ें:– रुपए वापस लौटा ईमानदारी का दिया परिचय
इस अवसर पर 45 मैंबर पंजाब बहनें शिमला इन्सां और अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनें नगमा इन्सां, सरोज इन्सां, कोमल इन्सां, परमजीत कौर इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार बहन रीटा गाबा इन्सां, 15 मैंबर जिम्मेवार सतपाल इन्सां, 15 मैंबर प्रदीप इन्सां, गुरभिंदर सिंह इन्सां, शंभू इन्सां, रमेश इन्सां (भोला), संजीव भठेजा इन्सां, कमल इन्सां के अलावा गांवों के भंगीदास गोरा इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, गुरजीत सिंह इन्सां, जोन के भंगीदास सुनील इन्सां, डॉ. इकबाल इन्सां, नरेन्द्र भोला इन्सां और अनिल इन्सांं के अलावा गांव कुराईवाला के सेवादार हरदेव सिंह इन्सां, सुखपाल सिंह इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, सिकंदर सिंह इन्सां, अमरजीत सिंह इन्सां, दविंदर सिंह इन्सां, नेता सिंह इन्सां और सुखदीप सिंह इन्सां के अलावा गांव की बहनों ने भी अपनी सेवाएं दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।