मलोट की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया ‘आशियाना’

Welfare Work

सराहनीय : साध-संगत ने एक दिन में ही बनाकर दिया पूरा मकान

सच कहूँ/मनोज
मलोट। ब्लॉक मलोट की साध-संगत पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों में दिन-रात जुटी हुई है, जिसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों का भला हो रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने गांव मलोट के एक जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर दिया। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के ब्लॉक भंगीदास गोरख सेठी इन्सां, जिम्मेवार खेता सिंह इन्सां, गुरभिन्दर सिंह इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए गांव मलोट में एक जरूरतमंद परिवार गंगा देवी इन्सां पत्नी स्व: नेत राम को पक्का मकान बना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिवार को बारिश के दिनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था और जिसे देखते साध-संगत के सहयोग से परिवार को मकान बनाकर दिया गया है। जिम्मेवारों ने बताया कि साध-संगत बढ़चढ़ कर मानवता भलाई कार्यों में सहयोग देती रहेगी। उन्होंने बताया कि इस सेवा में गांव मलोट से मिस्त्री देवी लाल इन्सां, हंसराज इन्सां, रणजीत राम इन्सां, राज्यपाल इन्सां, राज कुमार इन्सां, रेशम सिंह इन्सां, गमदूर सिंह इन्सां अबुल्ल खुराना, प्रीतम राम इन्सां राम नगर, गुरमेल सिंह इन्सां, सुखजिन्दर सिंह इन्सां, मनप्रीत मनी इन्सां, बादल इन्सां, करनैल सिंह इन्सां, ओम प्रकाश इन्सां जंडवाला, बलदेव सिंह इन्सां, गाँव मलोट, शेखू, जंडवाला चढ़त सिंह, कुराईवाला, रत्थड़ियां, खाने की ढ़ाब, ईना खेड़ा, औलख, झौरड़, अबुल्ल खुराना, घुम्यारा, फकरसर, धौळा शिखर और राम नगर की साध-संगत ने सहयोग दिया।

पूजनीय गुरू जी का कोटिन-कोटी धन्यवाद: गंगा देवी इन्सां

Humanity

गंगा देवी इन्सां ने कहा कि वह पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का कोटिन -कोटी धन्यवाद करती है, जिनकी प्रेरणा के साथ ब्लॉक मलोट की साध -संगत ने उसको मकान बना कर दिया। उसने बताया कि उसके मकान की हालत बहुत ही खस्ता थी, जिसमें रहना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो गया था परंतु जब उसने साध-संगत को मकान बनाने के लिए अपील की तो उन्होंने एक दिन में ही मकान बना दिया।

साध -संगत का प्रयास प्रशंसनीय : राज सिंह

Humanity.jpg-1

पुराना गांव मलोट की सरपंच सन्दीप कौर के पति राज सिंह ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा जरूरतमंद परिवार को मकान बना कर दिया गया है, यह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि साध-संगत मानवता भलाई कार्यों में लगी हुई है और वह भी साध-संगत का पूरा साथ देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।