जिले में सब से अधिक पौधे लगाकर ब्लॉक मलोट रहा पहले स्थान पर
मलोट (सच कहूँ/मनोज)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अवतार दिवस के अवसर पर ब्लॉक मलोट की साध-संगत जिला श्री मुक्तसर साहिब में सब से अधिक पौधे लगाकर पहले स्थान पर रही। वर्णनीय है ब्लॉक मलोट की साध-संगत द्वारा अगस्त माह शुरु होते ही बड़ी संख्या में पौधे लगाने की तैयारियां शुरु कर दी थी और साध-संगत ने पूरी उत्साह के साथ पौधे लगाए। जानकारी देते ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों रमेश ठकराल इन्सां, अमरजीत सिंह बिट्टा इन्सां, विजय तिन्ना इन्सां, सतपाल इन्सां, शुभू इन्सां, प्रदीप इन्सां, गोपाल इन्सां, संजीव धमीजा इन्सां, गुरभिन्दर सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गौरख सेठी इन्सां, शहरी भंगीदास विकास इन्सां, जिला सुजान बहन अमरजीत कौर इन्सां, सुजान बहनों की जिम्मेवार बहन कान्ता शर्मा इन्सां, सुजान बहनें आज्ञा कौर इन्सां, सुमन इन्सां, विजय इन्सां, प्रकाश कौर इन्सां के अलावा बहन रीटा गाबा इन्सां, प्रवीन इन्सां, सेवादार मोहित भोला इन्सां, शंकर इन्सां, रिंकु बुर्जां इन्सां, सुनील इन्सां, जोन के भंगीदास गुलशन इन्सां, जसविन्दर सिंह जस्सा इन्सां, मक्खन इन्सां, डॉ. इकबाल इन्सां व रोबिन गाबा इन्सां ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने पूजनीय गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पवित्र अवतार दिवस मौके 5120 पौधे लगाए हैं और पर्यावरण को प्रदूर्षित होने से बचाने के लिए साध-संगत आगे भी पौधे लगाती रहेगी।
ब्लॉक मलोट में लगाए गए पौधों का विवरण :
गांव खाने की ढाब में 25, झोरड़ में 200, राम नगर में 100, कुराईवाला में 800, विरक खेड़ा में 100, गांव मलोट में 80, फकरसर में 50, घुमियारा खेड़ा में 125, किंगरा में 100, जंडवाला में 150, शेखू में 100, रथड़ियां में 25, ईना खेड़ा में 150, अबुल खुराना में 100, दानेवाला में 150 व इसके इलावा सरकारी कालेज दानेवाला में 150, सोम जाखू फैक्टरी में 2000 पौधे व मलोट शहर के छह जोनों में 715 पौधों सहित कुल 5120 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। वर्णीनय है कि गत वर्ष भी 15 अगस्त 2021 को भी ब्लॉक मलोट की साध-संगत ने 7200 पौधे लगाए थे।
साध-संगत की बदौलत फैक्टरी के चारों तरफ
हरियाली : सोम जाखू
सोम जाखू ने कहा कि साध-संगत ने पूजनीय गुरु जी के पवित्र अवतार दिवस संबंधी हमारी फैक्टरी में बहुत ही उत्साह के साथ पौधे लगाए और लगभग पिछले 10 वर्षांे से साध-संगत फैक्टरी में पौधे लगा रही है जिसकी बदौलत फैक्टरी के चारों तरफ हरियाली भरा पर्यावरण बना हुआ है। उन्होंने साध-संगत का धन्यवाद किया।
छात्रों को ठंडी छाया व शुद्ध आक्सीजन मिलेगी : कीर्ति
मैडम कीर्ति ने कहा कि कॉलेज में सेवादारों ने पौधे लगाए हैं, पौधे लगाने से जहां छात्रों को ठंडी छाया मिलेगी वहीं शुद्ध आॅक्सीजन भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम सरकारी कॉलेज दानेवाला की तरफ से डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।