विवाद से बचने को दूर भागते रहे खिलाड़ी
- समय से पूर्व कार्यक्रम छोड़ बाहर निकले
नई दिल्ली (एजेंसी)। बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश से ‘फरार’ विजय माल्या भारत-पाक मैच के बाद मंगलवार को कैप्टन विराट कोहली के फाउंडेशन के एक चैरिटी कार्यक्रम में भी जा पहुंचे। अनचाहे मेहमान की एंट्री से टीम इंडिया असहज नजर आई और विराट और बाकी टीम के खिलाड़ी उनसे बचते रहे।
इस इवेंट में कैप्टन कोहली समेत टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ी मौजूद थे। इससे सकपकाए टीम इंडिया के खिलाड़ी उनसे दूरी बनाते नजर आए। यहां तक कि माल्या के चलते किसी विवाद से बचने के लिए टीम इस इवेंट से तय समय से पहले ही निकल गई। बता दें कि माल्या को इससे पहले ब्रिटेन में जारी चैंपियंस ट्रोफी के भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान देखा गया था। वह फिलहाल इंग्लैंड में रह रहे हैं और भारत सरकार इंग्लैंड के साथ बातचीत के जरिए माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।
बता दें कि माल्या आईपीएल में खेलने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मालिक हैं और विराट कोहली उसके कप्तान हैं। बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, ‘देखिए, विराट या उनके फाउंडेशन ने माल्या को नहीं बुलाया। लेकिन इस तरह के चैरिटी डिनर में जो टेबल खरीदता है, वह अपने मेहमान भी बुला सकता है। जिसने टेबल खरीदी होगी हो सकता है उसने माल्या को बुलाया हो।’ माल्या फिलहाल देश में 9000 करोड़ रूपये के कर्ज को लेकर जांच के घेरे में हैं और ब्रिटेन में रह रहे हैं जिनके प्रत्यर्पण की कोशिश में भारत सरकार लगी हुई है।
चैंपियंस ट्राफी में भारत का हर मैच देखने जाऊंगा: माल्या
विजय माल्या के पीछे भले ही कई जांच एजेंसियां लगी हों, लेकिन ब्रिटेन में चैंपियंस ट्राफी में भारत-पाकिस्तान के बीच स्टेडियम में मैच देखने के बाद उन्होंने बाकी मुकाबलों में भी मौजूद रहने की बात कही है। माल्या ने ट्विटर पर आलोचनात्मक अंदाज में दिये अपने संदेश में कहा ‘एजबस्टन में भारत-पाकिस्तान मैच में मेरी उपस्थिति पर मीडिया में काफी बड़ी कवरेज हुई। लेकिन मैं तो भारत के हर मैच में ही अपनी टीम को चीयर करने के लिये आना चाहता हूं।’
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।