सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation: सच कहूँ स्टॉफ सदस्य मलकीत इन्सां व उनकी धर्मपत्नी रीमा इन्सां ने थ्री इन वन एमएसजी भंडारे व जन्मदिन की खुशी में रक्तदान किया व पौधारोपण किया। मलकीत इन्सां ने बताया कि पावन भंडारे तथा उनकी पत्नी रीमा इन्सां के जन्मदिन के अवसर पर उन दोनों ने शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह ब्ल्ड सेंटर में पहुंचकर रक्तदान किया साथ ही पौधा भी रोपित किया। रीमा इन्सां ने 17वीं बार और मलकीत इन्सां ने 30वीं बार रक्तदान किया है। दोनों पति पत्नी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार हैं और सेवा कार्यों में आगे रहते हैं। Blood Donation
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा में 12 फुट चौड़ी सड़कों को 2027 तक किया जाएगा 18 फुट चौड़ा- गंगवा