चार करोड़ आठ लाख रुपए की संपत्ति जब्त : एसएसपी
मलेरकोटला (सच कहूँ/गुरतेज जोशी)। Malerkotla News: नशा विरोधी अभियान के तहत मालेरकोटला पुलिस ने नशा तस्करों द्वारा नशा तस्करी के पैसे से बनाई संपत्ति को फ्रीज करने के अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इसके तहत करीब 4 करोड़ आठ लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
एसएसपी मालेरकोटला डॉ. सिमरत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे की बिक्री करके नशा तस्करों, परिवारों द्वारा बनाई गई अचल संपत्तियों को जब्त कर नशा तस्करों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने के लिए विशेष अभियान शुरु किया है। उन्होंने एसपी (जांच) वैभव सहगल, डीएसपी मालेरकोटला गुरदेव सिंह व पुलिस स्टेशन सिटी-1 मालेरकोटला की टीम ने 02 आरोपियों आकाशदीप सिंगला व योगेश बांसल से अवैध नशीली दवाओं के व्यापार के माध्यम से अवैध संपति बाबत गहनता से जांच की। Malerkotla News
गहन जांच के बाद 4 करोड़ 8 लाख 37 हजार रुपए की नाजायज संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया संपन्न करके केस भेजा गया। मंजूरी मिलने के बाद संपति को फ्रीज किया गया है। जब्त संपत्तियों की सूची में जिला संगरुर के पॉश इलाकों में आवासीय व वाणिज्यिक संपत्तियों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों जैसी चल संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा एक अन्य केस में 03 अन्य आरोपियों की 2 करोड़ 83 लाख रुपए की संपत्ति जब्त करने के लिए संबंधित अथॉरिटी नई दिल्ली को केस बनाकर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इनके अतिरिक्त जिले में विभिन्न व्यापार मात्रा के 11 केसों में 68-एफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत तैयार किए जा रहे हैं। इन मामलों की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद संबंधित सक्षम प्राधिकारी को भेजा जाएगा। Malerkotla News
यह भी पढ़ें:– वायरल वीडियों के मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज